महिला की जलने से हुई मौत,पांच के खिलाफ हुआ मुकदमा

 

 

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट

 

फैजाबाद खंडासा थाना क्षेत्र के इछोईं गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर हुई 24 वर्षीय विवाहिता रिंकी तिवारी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। खंडासा  पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर युवती के पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर लिया है। हालांकि मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी खंडासा पुलिस नहीं कर सकी है।

 

इनायत नगर थाना क्षेत्र के महुलारा निवासी कृष्ण कुमार तिवारी ने अपनी पुत्री रिंकी का विवाह खंडासा थाना क्षेत्र के इछोईं गांव निवासी अखिलेश तिवारी के साथ किया था। विवाहिता रिंकी के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति एवं ससुरालीजन शादी में कम दहेज लाने की उलाहना देते रहते थे यह बात रिंकी अपने मायके वालों को बताया करती थी इससे भी उसके ससुरालीजनों का जी नहीं भरता था तो वह लोग उसकी पुत्री रिंकी को प्रताड़ित भी करते थे।

 

सारी आपबीती रिंकी अपने पिता एवं ननिहाल वालों को आए दिन बताया करती थी। बीते 18/19 मई की रात रिंकी संदिग्ध अवस्था में गंभीर रूप से जल गई थी घटना के बाद उसके ससुरालीजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा ले गए थे जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।

 

जिला अस्पताल  पहुंचने के पहले रास्ते में ही रिंकी की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। विवाहिता के पिता का आरोप है कि समूचे घटनाक्रम की जानकारी उनके ससुरालीजनों द्वारा नहीं दी गई थी गांव स्थित अन्य रिश्तेदारी के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली थी। रिंकी के पिता का आरोप है कि जब वह घटना की जानकारी पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो उसके ससुरालीजन शव को लेकर जा चुके थे।

 

काफी खोजबीन किया किंतु उसके ससुरालीजनों ने अंतिम संस्कार का स्थल तक नहीं बताया और अपनी बिटिया का अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाया। समूचे घटनाक्रम से आहत रिंकी के पिता ने रिंकी के पति अखिलेश तिवारी ससुर विनोद कुमार तिवारी सास सरोज ननद अनु एवं देवर अश्वनी कुमार तिवारी के खिलाफ दहेज के खातिर रिंकी की निर्मम हत्या कर शव को छुपा दिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम किए जाने के लिए खंडासा थाने में तहरीर दी।

 

विवाहिता के पिता की तहरीर पर खंडासा थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह ने पति अखिलेश तिवारी सहित 5 लोगों के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी, 201 भा द वि एवं 3 / 4 डी पी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार राय द्वारा की जा रही है। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज किए के बावजूद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

 

दूसरी ओर विवाहिता के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने से लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे है। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में विवेचना जारी है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *