बलिया : छुट्टी बिताकर वापस गुजरात कमाने गए युवक की आई लाश, परिवार में मचा कोहराम

सन्तोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : पिछले माह गुजरात में कमाने गए युवक की लाश आने से परिवार वालों में कोहराम मच गया। करवाई की मांग को लेकर परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नगरा मोड़ पर जाम लगा दिया, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद एसडीएम सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव तथा चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।


सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खटंगा गांव निवासी छुट्टी बिता कर गुजरात वापस अपने काम पर गए सुभाष राजभर (38) का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर थाने पर आने की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। वह जिसके साथ गया था, उसी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार व गांव वालों ने बेल्थरा मार्ग के नगरा चौराहा पर जाम लगा दिया। सूचना पा कर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बिजय प्रताप यादव व चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे ने लोगोंं को समझ बुझा कर किसी प्रकार जाम को समाप्त कराया।


गांव के रामानन्द राजभर का पुत्र सुभाष एक ठेकेदार के आधीन गुजरात में रिलायंस कम्पनी में काम करता था। पन्द्रह दिन की छुट्टी बिता कर पिछले 18 मई को ही वह वापस अपने काम पर जामनगर गया था। वहां से सुभाष तो वापस घर नहीं आया पर मंगलवार को अचानक उसका शव थाने पर आया। पुलिस द्वारा इस बारे में सूचना दिए जाने पर रोते-बिलखते परिवार के सदस्यों सहित गांव के दर्जनों पुरुष व महिलाएं थाने पर पहुंच गए और ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग करने लगे। सुवाई नहीं होने पर क़रीब दो सौ की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने नगरा चौराहा पर पहुंच जाम लगा दिया। बाद में समझा-बुझाकर पुलिस ने जाम समाप्त करवाया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *