भदोही : डीजे के शोर में दम तोड़ती कानून की आवाज, आदेश का अनुपालन कराने में पुलिस नाकाम

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट :

भदोही : डीजे पर प्रतिबंध होने के बावजूद डीजे संचालक नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से डीजे बजा रहे हैं। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में ही डीजे की आवाजें सुनाई देती थी, लेकिन अब तो शहर में यह डीजे आसानी से घूमते हुए नजर आ जाते है। जवाबदारों की अनदेखी का नतीजा है कि डीजे संचालक खुलेआम नियमों को अनदेखा कर डीजे का संचालन कर रहे है।


इनकी ध्वनि भी इतनी तेज होती है कि आम आदमी अब इनसे परेशान हो चुका है। जबकि कोर्ट ने डीजे व साउंड को निर्धारित समय दायरे व निर्धारित आवाज के रेशियो में जाने का निर्देश दे रखा है। लेकिन वैवाहिक कार्यक्रम हो या अन्य आयोजन, धड़ल्ले से साउंड सिस्टम बिना परमिशन बज रहे हैं, जिन्हें बन्द कराने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है। वैवाहिक कार्यक्रमों में धमाल मचाने के उद्देश्य से काफी मात्रा में बिना परमिशन डीजे व आर्केस्ट्रा का उपयोग किया जा रहा है, जो कोर्ट की अवमानना करता दिख रहा है। इस मामले में पुलिस संज्ञान लेने के बजाय मूक दर्शक और श्रोता बनी हुई है।


डीजे बजाने के नियमों का पालन शहरी क्षेत्र में तो कही-कही दिखाई देता है, किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंध के निर्देश का असर बेअसर है। खासकर कोइरौना पुलिस क्षेत्र के गांवों में होने वाले विवाह आदि आयोजनों में बेझिझक धड़ल्ले से बज रहे डीजे, आर्केस्ट्राे आदि को बन्द कराने में पुलिस बिलकुल नाकाम दिख रही है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *