चन्दौली स्टेट बैंक से 28फरवरी को लोन के 8लाख रू०निकाल कर घर जा रहे मुगलसराय यूरोपियन कालोनी निवासी शिव शंकर सिंह से हुई रुपयों के लूट की घटना को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पटाक्षेप कर दिया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि घटना के बाद पुलिस ने मु०अ०सं०48/19धारा392
आईपीसी में मामला पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के धर पकड़.के लिए अभियान छेड़ दिया था।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने कटिहार बिहार से 5मार्च को घटना में शामिल लूटेरे सौमिर कुमार तथा देवेन्द्र कुमार जाटव निवासी नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार को कटिहार से ही गिरफ्तार करने में सफलता मिल गयी। तत्पश्चात पुलिस ने वही दोनों को न्यायालय में पेश कर ट्राजिट रिमांड प्राप्त कर चन्दौली लायी जहां शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें अभिरक्षा रिमांड प्राप्त कर जिला कारागार वाराणसी को भेज दिया।इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के 3लाख 17हजार रू०लूटा गया बैग,बैंक पास बुक तथा चेक बुक बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल दो अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।