चकिया चन्दौली अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय तहसील मुख्यालय पर समस्याओं के बावत जुलूस निकाल गांधी पार्क में एक सभा आयोजित की।जिसमें महिला नेताओं ने कहाकि खाद्य सुरक्षा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लगी बायोमैट्रिक मशीन को तत्काल हटाया जाये जिससे आम लोगो को राशन लेने में परेसानी न उठानी पडे तथा पहाड़ी व जंगल क्षेत्रों में कई पीढियों से बसे गरीब लोगो को उजाड़ा न जाये उन्हें पूर्व की भांति पट्टा देकर वनाधिकार कानून को लागू कर के उन्हें मालिकाना हक दिया जाये व बैराठ फार्म में वर्षो से बसे मुसहर, दलित तथा पिछडों को भूमि आवंटन कर फार्म में आबाद बस्ती को राजस्व गांव घोषित किया जाये।सभा में उपस्थित महिलाएं बीच-बीच में समस्याओं के संदर्भ में नारे भी लगा रही थी।इस दौरान लालमनी विश्वकर्मा,कंचन लता,कनकलता,मुन्नी,रामवंती,दुलरा,दुर्गावती, राधिका,रीता सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …