नई दिल्ली– दिल्ली के दिल कनॉट पैलेस के इनोवेट कोवर्किंग में धीरिका पांडेय की किताब द फ्लाइट टू हैप्पीनेस का लॉन्चिंग कार्यक्रम हुआ। बीते शनिवार को इनोवेट कोवर्किंग में पाठको का जमावड़ा लगा हुआ था। सभी पाठक युवा लेखिका धीरिका पांडेय की किताब द फ्लाइट टू हैप्पीनेस की लॉन्चिंग में आये हुए थे। सभी पाठक काफी उत्साहित थे नई किताब को पढ़ने के लिए। 19 वर्षीय धीरिका इंजीनियरिंग की छात्रा है। जिस उम्र के पड़ाव में बच्चे विडिओ गेम्स खेलने और सोशल मिडिया में व्यस्त होते है उस उम्र में धीरिका चार किताबे लिख चुकी है। धीरिका पांडेय की यह चौथी किताब है। द फ्लाइट टू हैप्पीनेस में धीरिका ने पाइलेट के जीवन की समस्याओ को उजागर करा है साथ ही यह एक प्रेम कहानी है। इसमें पाइलेट के जीवन को बहुत बेहतर तरीके से एक प्रेम कहानी के जरिये दिखाया गया है। कार्यक्रम में लेखिका व् पेरेंटिंग कोच लहर भटनागर भी मौजूद रही। लहर ने धीरिका से खूब सारी बातें की और उनसे किताब को लेकर भी सवाल जवाब किये। पाठको ने भी लेखिका धीरिका से खूब सवाल पूछे और धीरिका ने उनके जबाब दिए। पाठको ने किताबे खरीदकर धीरिका से ऑटोग्राफ लिए।
