चकिया चन्दौली विकास खण्ड़ के लालपुर गांव सभा में पिछले महिने सोशल आडिट के दौरान आये, उ०प्र०शासन से पंचायती राज विभाग के सलाहकार एम०पी०सिंह तथा जिले के तमाम अधिकारियों के सामने, आवास के मामले में ग्राम प्रधान पर लगे आरोपों को ग्राम की कुछ महिलाओं ने बेबुनियाद बताते हुए एक लिखित स्टाम्प दिया है।जिसमें लिखा गया है कि यह विरोधियों की चाल है,ग्राम प्रधान हमारे बहुत ही अच्छे है।
बतातें हैं कि गांव के विकास कार्यों की जांच करने आये शासन के अधिकारी एम०पी०सिंह पूर्व में चन्दौली के सीडीओ रह चुके है,उनके साथ जिले के अधिकारियों के साथ स्थानीय विकास खण्ड़ की बीडीओ तथा एडीओ पंचायत के साथ सेक्रेटरी भी मौजूद थे।गांव के पंचायत भवन पर हुई बैठक के दौरान, अधिकारियों ने ग्रामीणों से गांव में कराये गये कार्यों की जानकारी ली थी,जिसमें इस आरोप के आलावा सब ठीक पाया गया था,परन्तु कुछ ही दिनों के बाद ग्रामीणों द्वारा लिखित पेपर देने से यह सिद्ध हो गया है कि ग्राम प्रधान के द्वारा किये गये कार्य से गांव कि जनता संतुष्ट है।