चुनाव के मद्देनजर डीएम व एसपी द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने आगामी चुनाव के मद्देनजर तहसील सकलड़ीहा के प्राथमिक विद्यालय सढ़ान, प्राइमरी स्कूल नैढ़ी, प्राथमिक विद्यालय समूदपुर, जटाधारी डिग्री कालेज मारूफपुर सहित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सहित पूर्व में मतदान स्थल पर अवरोध पैदा करने वाले विद्यालयों का भम्रण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर गाॅव के लोगों से मिलकर चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान को सम्पन्न कराने को लेकर लोगों को जागरूक किये और कहे कि यदि किसी प्रत्याशी द्वारा प्रलोभन या धमकाने की शिकायत आये तो तत्काल पुलिस अधीक्षक व जनपद स्तरीय अधिकारियों को दिया जाय ताकि उनके खिलाफ चुनाव से पहले उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। गाॅव के लोगों से हस्टीसिटर व गैगस्टर वाले व्यक्तियों की जानकारी भी ली। कहा कि यदि किसी राजनैतिक दलों से किसी तरह की डराने व धमकाने की शिकायते यदि आये तो तत्काल अवगत कराइये।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से विद्यालयों में शौचालय साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ कराने के निर्देष दिये। इस दौरान गन लाइसेंस धारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर गन को गन हाउस में जमा कर एक वर्ष में कितने गोलियाॅ खरीदी गयी इसकी भी पूरी जानकारी नजदीकी थाना प्रभारी को अवगत कराये यदि चुनाव के दौरान किसी का गन मिला तो उसका लाइसेंस निरस्त करते हुये उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देष भी दिये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सकलड़ीहा को निर्देष देते हुये कहा कि मतदान स्थल तक जाने वाले जगहों का पूरी तरह भम्रण कर लिया जाय ताकि कोई कमियाॅ न रहे इसके लिए षख्त निर्देष भी दिये। जिलाधिकारी ने लोगों को आर्दष आचार संहिता को पूरी कड़ायी के साथ पालन किये जाय इसमें लापरवाही क्षम्य नही होगी।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सकलड़ीहा राम सजीवन मौर्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आनन्द वर्धन, क्षेत्राधिकारी सकलड़ीहा प्रदीप सिंह चन्देल, थाना प्रथारी बलुआ सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।