रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी
लखनऊ निगोहा के निजी विद्यालय चलने वाली बिना परमिट की खटारा मारुति वैन में मासूम बच्चे हाइवे पर उल्टे साइड वैन में काफी दूर तक धक्का लगाते नजर आए यह देखकर राहगीरो ने विरोध जताया इसके वैन चालक ने राहगीरो की मदद से धक्का लगवाकर वैन स्टार्ट करवायी और बच्चो को ले गया।
शुक्रवार को कस्बे के एक निजी विद्यालय की मारुति वैन लखनऊ-रायबरेली हाइवे चलते-चलते बन्द हो गई इस वैन चालक ने बैठे बच्चो को उतारकर उन्ही से धक्का लगवाने लगे और बच्चो के काफी दूर तक धक्का लगाने के बाद भी जब वैन स्टार्ट नही हुई और नजारा राहगीरो ने देखकर वैन चालक को फटकार और मदद के लिए खुद बढ़कर वैन में धक्का लगवाया और मासूम बच्चों को बैठाकर भेजा। वही इस बारे में वैन चालक अनूप से परमिट और खटारा के बारे में बात की गयी तो उसने कहाकि अभी कुछ दिनों के चला रहे है बाकि परमानेंट वाली वैन बनने गई है।