बिना अनुमति के भार वाहन से बच्चों को ले जाने वाले अध्यापकों के खिलाफ जांच के आदेश

रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी

लखनऊ मोहनलालगंज।विकास खड्ड के उतरांवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सौ से अधिक बच्चो को बिना अनुमति व अधिकारियों को सूचित किये भार वाहन में भूसे की तरह भरकर ले जा रहे बच्चों का बीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसडीएम मोहनलालगंज ने सज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये है। वही एबीएसए ने आरोपी अध्यापको से स्पस्टीकरण मांगते हुए पूरे मामले जानकारी अधिकारियों को दे दी है।

 

 

शुक्रवार को सुबह डीसीएम और पिकप डाले में भूसे की तरह भरे अपर प्राइमरी की ड्रेस में बच्चो को देखकर कुछ लोगो ने बीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।देखते ही देखते बीडीओ आग की तरह फैल गया।इस पर एसडीएम मोहनलालगंज सूर्यकान्त त्रिपाठी ने एबीएसए धंर्मेन्द्र प्रसाद को निर्देश दिए कि ये किस स्कूल के बच्चे है और लापरवाही बरतने वाले अध्यापको पर कार्यवाही की बात कही इसके बाद ये बच्चे किस विद्यालय के है और पता करने पर पता चला कि बच्चे निगोहा के उतरांवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के है। और ये बच्चे सीएमएस फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल होने जा रहे है।एसडीएम सूर्यकान्त त्रिपाठी ने बताया कि मामला गंभीर है जांच के आदेश दिए गए है।

 

 

बिना अनुमति के ले जा रहे थे बच्चे——–

 

 

एबीएसए धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्चो कही बाहर ले जाने के लिए न तो कोई विभागीय स्तर पर कोई निर्देश थे। न ही कोई उनसे अनुमति ली गयी है न कोई जानकारी है।इसके लिए ले जाने वाले अध्यापक अंजय दास व पवेन्द्र यादव से स्पष्टिकरण मांगा गया है। वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय उतरांवा में मौजूद दीपमाला व सहायक अध्यापक अभिषेक ने बताया कि विद्यालय से 114 बच्चे फ़िल्म फेस्टिवल के नाम पर यहां से डीसीएम और डाले में गये है।

 

 

खुद कार से बच्चो को भरवाहन से एक रसोइए के सहारे भेज दिया———–

 

 

ग्रामीणो ने बताया कि बच्चों को तो डाले और डीसीएम से भेज दिया और अध्यापक खुद कार से निकल गए और 114 बच्चो को एक रसोइया के सहारे से भेज दिया रास्ते मे कई जगह जाम और ब्रेक लेने पर बच्चे चीखते चिल्लाते नजर आये है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *