इलिया चन्दौली स्थानीय थाने की पुलिस ने सैदूपुर खरौझा तिराहे के पास से बुद्धवार को एक वांछित को गिरफ्तार किया है,जिसके ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि थाने के उ०नि० अरविन्द कुमार व हे०का०प्रदीप यादव को सूचना मिली कि एक वांछित आरोपी उक्त स्थान पर खड़ा होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा है।जिस पर पुलिस ने वहां जाकर उसे पकड़ लिया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नाम बृजलाल निवासी किशुनपुरी मझवार चन्दौली का रहने वाला है।जिसके ऊपर मु०अ०सं०33/19धारा 498/504/506/363/366/377 आईपीसी व 3/4पाक्सो एक्ट की धारा लगी हुई है।
