चकिया चन्दौली स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगवां शिकारगंज में रात 8:30बजे के लगभग हमलावरों ने राजेश कुमार यादव पुत्र रामपति यादव उम्र 27वर्ष को गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गये।घटना के सम्बन्ध में सूत्रों ने बताया कि घायल गांव में ही स्थित दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था कि हमलावरों ने उसे गोली मार दी।घायल राजेश को परिजनों व पुलिस की सहायता से जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां मर्जेंसी में तैनात डाक्टर ने घायल की स्थिती को खराब देखते हुए वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर को रेफर कर दिया।बताया गया कि परिजनों द्वारा अभी स्थानीय थाने में इस घटना के बाबत कोई तहरीर नही दी है।
