चन्दौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019
में दिनांक 19 मई, 2019 को शत प्रतिशत मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं
पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी
नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने नवीन मण्डी का
औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्ट्राग रूम में रखी वोटिंग मशीन
के बारे में जानकारी ली। साथ ही बूथवार वोटिंग मशीन को क्रमवार रखने के
निर्देश दिये। कहा कि इससे काफी सहुलीयत होगी कम समय में मास्टर ट्रेनर को
बूथ की मशीन देकर मतदान स्थल के लिए रवाना किये जा सके। उन्होनें कहा कि
आयोग के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए और लापरवाही
करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदान कराने के लिए नामित अधिकारियों
के मशीनों की निगरानी की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार
सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।