छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की प्रथम बैठक सम्पन्न

चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट

सारंगढ़ : कल दिनांक 29 सितंबर को मौहारभांठा में बहुजन समाज पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की प्रथन बैठक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बसपा के दिग्गज नेता दाऊ राम रत्नाकर व जिला पंचायत सभापति अरविंद खटकर उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से आने वाले चुनाव के विषय मे ही बात कही गयी। आगामी 13 तारीख को बसपा सुप्रीमो मायावती और जोगी कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी के संयुक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भी चर्चा परिचर्चा की गई। बैठक में 12 सदस्यों के नेतृत्व कर्ताओं की टीम बनाई गई, जिनके नेतृत्व में आगामी 13 अक्टूबर के कर्यक्रम का संचालन किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि कम से कम 3 हज़ार लोगों के साथ 3 सौ चार पहिया वाहनों के साथ बिलासपुर कुछ किया जाएगा।



दाऊ राम रत्नाकर ने ऊर्जा का संचार किया

बसपा के दिग्गज नया व प्रभारी रत्नाकर ने सभा को संबोधित करते हुए समस्त कार्यकर्तों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया एवम जिम्मेदारियों को आपस मे बांटने के लिए कहा। सभा मे उन्होंने दोनों ही दलों के सदस्यों का अभिवादन किया और आगामी चुनाव में जी भरकर मेहनत करने की बात कही।



जोगी कांग्रेस हर कदम में साथ रहेगी- मयूरेश

सभा को संबोधित करते हुए जोगी कांग्रेस से जिलाध्यक्ष मयूरेश केसरवानी ने कहा कि हमारी पार्टी के दोनों ही सुप्रीमों ने काफी सोच समझकर प्रदेश हित में बड़ा साहसिक फैसला लिया है। जोगी कांग्रेस की सारंगढ़ इकाई पूर्ण रूप से बसपा को सहयोग करेगी व प्रत्येक कदम में साथ निभाएगी।

भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे



दोनो पार्टी के बैठक में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे जोगी कांग्रेस से भोगेन्द्र मनहर, निर्मला बंजारे, सशिकान्त तिवारी, दुष्यंत अजय, नागेश महंत, कृष्णा निराला, राजा खान, युवा हस्ताक्षर विष्णु जायसवाल, मोहन बंजारे, डोरीलाल चंद्रा, रितेश तिवारी, नागेश अजय, अमित अजय , गोस्वामी महंत, समेत बसपा से नवधा अनंत जी, कन्हैया जांगड़े, दुकालू राम बरीहा, मोहन निराला,नारायण रत्नाकर, आनंदराम रत्नेश, सागर जोल्हे, रामकुमार सोनी, अभिराम कुर्रे, देवनारायण कुरे, प्रदीप खूंटे, रामकुमार जोल्हे, कमल किशोर कोसले, प्रकाश महिलाने समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



वहीं बहुत से कार्यकर्ताओं ने महासम्मेलन हेतु विशेष सहयोग की बात कही जिनमे अरविंद खटकर जी, नारायण रत्नाकर जी, त्रिनाथ खूंटे, नवधा अनंत, कन्हैया जांगड़े, रमेश अनंत, ज्योति निषाद, सनत चंद्रा, महेश साहू, गोपी टण्डन, कमल कोसले, नरसिंह भारती, मोहन निराला, पंकज खूंटे, गजानंद निराला, विजय निराला समेत जोगी कांग्रेस के भी मुख्य पदाधिकारी रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *