संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : संभावित बाढ़ व कटान के मद्देनजर सुरक्षा इन्तजामों पर जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारोत का इस समय विशेष जोर है। बुधवार की शाम जिलाधिकारी ने व्यापक दौरा कर क्षतिग्रस्त स्परों का जायजा लिया। उन्होंने दतहा मे सुरक्षा कवच का काम कर रहे प्रधानमंत्री सड़क के 68.600 किमी, डेन्जर जोन तिलापुर मे 69.300 से 70.200 किमी के बीच बंधे से उत्तर नदी के साईड क्षतिग्रस्त लांचिंग अप्रन व प्लेटफार्म को बरसात व बाढ़ से पूर्व मरम्मत हेतू विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया।
उन्होने बंधे के नीचे साहिल के बने मांद व बंधे के उत्तर साईड नदी के तरफ उगे नरकट व खर पतवार की सफाई करने हेतू संबंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होने फ्लड फाइटिंग के लिये आवश्यक प्रबंधक सुनिश्चित करने हेतू निर्देशित किया। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता सीचाई डी के चतुर्वेदी, एस डी ओ अनिल कुमार गुप्ता, जेई आर के राय, विरेन्द्र सिंह, राम सहायक आदि शामिल रहे।