भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक(राष्टृवादी)ने विकासखंड माधोगंज परिसर मे मासिक बैठक कर ए.डी.ओ पंचायत को सौंपा 4 सूत्रीय मांग पत्र

रामकिशोर शर्मा की रिपोर्ट :

हरदोई : ग्राम पिलखना में कुछ अराजक तत्वों के चलते महीनों पूर्व चलते पक्की रोड पर जलभराव होने के कारण स्कूली बच्चों व आम जनमानस को आने जाने में असुविधा हो रही है। इसकी शिकायत थाना माधोगंज में कई बार की गई फिर भी फिर भी किसानों व आम जनता की समस्याओं का कोई निस्तारण नहीं कराया गया। उक्त प्रकरण की जांच कराकर मौके पर पड़ी सरकारी जमीन से जल बहाव बहाव करा दिया जाए जिससे रोड टूटने वाली सरकारी क्षति व किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल को नष्ट होने से बचाया जा सके। उक्त प्रकरण की जांच कराकर तत्काल कार्यवाही की जाए।


वहीं दूसरी और बिजली विभाग की मनमानी के चलते गांव के किसानों को परेशान किया जाता है। ग्राम पंचायत दौलत यारपुर के अंतर्गत माया प्रकाश पुत्र नारायण दयाल के बीच खेत में जबरन खंबा गाड़ कर फिरोजपुर पावर हाउस से जोड़ दिया गया। किसान के मना करने के बाद भी सरकार की मंशा के अनुसार विद्युत लाइन मेड़ व चकरोट से निकाली जाएं। किसी भी विभाग द्वारा किसानों की निजी भूमि जबरन कब्जा ना की जाए। उक्त प्रकरण की जांच करा कर बिजली विभाग द्वारा तत्काल खंभा हटवा दिया जाए। ग्राम पंचायत नेवली से तुलसी पुरवा तक कच्चा संपर्क मार्ग था जो ध्वस्त हो गया है। इसके चलते न्योली व तुलसीपुरवा के लोगों का आना-जाना दुबर हो गया है। उपरोक्त मार्ग सही करा कर आवागमन शुरू कराया जाए।


विकासखंड माधोगंज के अंतर्गत अतिवृष्टि के चलते गंगा की भयंकर बाढ़ कई गांव ध्वस्त हो गए है। किसानों की फसलें नष्ट हो गई है। किसान सड़कों पर त्रिपाल डालकर रात गुजर- बसर कर रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों को सरकार तत्काल जरूरतमंद लोगों व किसानों बच्चों को जानवरों को भोजन व चारा उपलब्ध कराएं तथा जलभराव की तमाम समस्याओं से बचने के लिए सड़कें दुरुस्त कराई जाए तथा संपर्क मार्ग को सही कराया जाए। आवासविहीन लोगों को आवास बनवाए जाएं। फिर किसानों की फसलें को जो हानि हुई उसका बीमा कंपनी द्वारा सभी किसानों को भुगतान दिलाया जाए। बैठक में मुख्यरूप से शांति स्वरूप उर्फ धनु महाराज, सुखवासी अब्दुल, रामकली ,गिरीश राठौर श्रवण कुमार ,राम आसरे रामप्रकाश वर्मा, वीरेंद्र कुमार हीरालाल ,बाबूराम, सोनू कुमार गिरीश राठौर ,शांति स्वरूप, राम आसरे पाल, राजाराम राठौर, सरोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *