हत्या कर फेंके गये शव का पुलिस ने किया खुलासा

 

साजिद अंसारी की रिपोर्ट

मिर्ज़ापुर ! अदलहाट थाना क्षेत्र के रामपुर  कलकलिया नदी में हत्या  कर फेंकी गयी शव का खुलाशा  व् हत्या में शामिल अरोपी मय आला क़त्ल  के बॉस लाठी  व् हत्या के  प्रयुक्त में वाहन से साथ गिरफ्तार  !

विवादित  हो की 30 जून  2018 को रामपुर क्षेत्र के कलकलिया नदी में मिले शव की पहचान   वीरेन्द्र मिश्रा उर्फ़  डब्लू मिश्रा निवासी पुत्र   स्व 0 राजनाथ  मिश्रा निवासी छिनौती थाना रोहनिया  जनपद वाराणसी के रूप में हुयी ! जिसमे रामबली  मिश्रा निवासी भदवर थाना रोहनिया वाराणसी ने अपने दामाद वीरेंद्र मिश्रा उर्फ़ डब्लू मिश्रा निवासी छिनौता थाना रोहनिया के रूप में हुआ !  जिसके सम्बन्ध  में वादिनी  बविता  मिश्रा पत्नी वीरेंद्र मिश्रा उर्फ़ डब्लू मिश्रा के द्वारा 5 जुलाई. 2018 को मु० अ० स० 214/18 धारा 402/201 IPC अज्ञात  लोगो के खिलाफ दर्ज कराया गया था !  घटना को चुनौती पूर्ण  लेते हुये ! आशीष तिवारी  पुलिस अधीक्षक  मिर्ज़ापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक  बृजेश सिंह थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर के नेतृत्व  में टीम  गठित  कर कार्यवाही हेतु  निर्देश दिया गया !  अपर  पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर ले कुशल  निर्देशन  व् क्षेत्राधिकारी  के चुनार के पर्यवेक्षड़  में टीम गठित कर मुखबिरों का जाल बिछाकर   सर्बिलांस  से सुचना एकत्र कर घटना में शामिल आरोपी को थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने मुखबिर की सुचना पर 24 जुलाई 2018 को नारायणपुर से गिरफ्तार कर लिया गया !

जो की वाहन up 65 cf 1005 से कलकत्ता भागने की फ़िराक में थे ! आरोपी की पहचान 1-  पाठक  सिंह पुत्र विजय  बहादुर  सिंह 2-  रोशन  सिंह पुत्र  बच्चन  सिंह निवासी औढे थाना रोहनिया वाराणसी 3-  विवेक  सिंह पुत्र देवेंद्र  कुमार सिंह निवासी माधव  पुर थाना  रोहनिया वाराणसी 4-  दीपेश  सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी माधवपुर  थाना रोहनिया वाराणसी 5-  बच्चन सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह औढे थाना रोहनिया वाराणसी 6-  रिंकू  सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी  अखरी थाना रोहनिया वाराणसी प्रकाश में आया है !  विवेचना  के क्रम  में धारा 148/34 भ०द०वि० की बढ़ोत्तरी की गयी !

पूछताछ में बताया  की वीरेंद्र मिश्रा उर्फ़ डब्लू मिश्रा प्रापर्टी  डीलर का कार्य  करता था !  जिससे हम लोगो से जमीनी  विवाद था !  वीरेंद्र मिश्रा ने हम लोगो से पैसा लेकर दूसरे से जमीन का सौदा किया था !  जिससे हम लोगो ने अपनी बदनामी  के वजह से उसी के घर में जाकर शराब  पिलाकर  लाठी डंडे  से पीटकर हत्या कर  दि और गाड़ी  up 65 CF 1005  में  लादकर मिर्ज़ापुर जिले  के अदलहाट रामपुर कलकलिया नदी में फेक  कर भाग गए !

गिरफ्तार करने वाली टीम में

बृजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक  थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर , उ० नि० ￶ज्ञाननेंद्र सिंह चौकी प्रभारी  नारायणपुर , हेड  कांस्टेबल  प्रवीण  कुमार सिंह नारायणपुर , का० विनय कुमार  राय , का० ￶सुशील सिंह यादव थाना अदलहाट , का० ￶शशिकान्त यादव थाना अदलहाट , का० ￶अविनाश यादव शामिल रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *