प्रतिबंधित पॉलिथीन हटाने व पर्यावरण बचाने के लिए पालिका ईओ ने नागरिकों की कराई बैठक

 

 

अंकित पाण्डेय

गोपीगंज भदोही 50 माइक्रोन पालीथीन मूल रूप से प्रतिबंधत होने तथा पंद्रह अगस्त से प्लास्टिक व थर्माकोल से बने कप प्लेट गिलास भी प्रतिबंधित हो जायेंगे  इस संदर्भ में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती द्वारा आज आदर्श अतिथि भवन मे सभासद सहित नागरिको, व्यापारियों विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापको सहित बैठक कर पॉलिथीन का बहिष्कार करने की अपील किया इस दौरान सभासद अनूप जयसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग जहर के समान है सभासद आनंद मोदनवाल ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में हम सभी थैले का उपयोग करते थे उसी प्रकार पॉलिथीन का बहिष्कार कर पर्यावरण बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई  जा सकती हैं।कार्यक्रम के दौरान माबूद खान प्रकाशचंद सेठ सुधीर सिंह पुष्पा अग्रवाल सरवर खान आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और पॉलिथीन  का बहिष्कार करने का समर्थन किया। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग करने से वो नालियों में जाता है नाले चोक  होते हैं जिससे एक समस्या उत्पन्न है। प्लास्टिक थैली का उपयोग करने से खाद्य पदार्थों के स्वाद में बदलाव आ जाता है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का जन्म देते हैं। दुकानदारो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सौ ग्राम प्लास्टिक किसी दुकान पर मिलती है तो ₹1000 जुर्माना लगाया जाएगा प्लास्टिक का वजन बढ़ने पर जुर्माने की राशि भी बढाई जाएगी।जनपद के उच्चाधिकारियों अगर किसी दुकान में प्लास्टिक  उपयोग करते पाए जाते हैं  से कम से कम ₹50000  जुर्माना लगाया जाएगी कोतवाली गोपीगंज के एडिशनल इंस्पेक्टर  ने भी  प्लास्टिक बहिष्कार करने के का अपील किया कहा कि अगर कोई उपयोग करते हुए पाया गया तो कडी से कडी कार्रवाई किया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख रुप से सुशील शुक्ला शिव प्रसाद विष्णु पांडे रजई राम विष्णु पांडे सिंगार मौर्य सहित नगर पालिका के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *