यूपी का अनूप, योग बाबा को पछाड़ चाइना में सिखाएगा का योगा 

रामकृष्ण पांडेय की रिपोर्ट :

भदोही : उत्तर प्रदेश भदोही ज़िले की पहचान दुनिया में सिर्फ हैण्डमेड और टपकारी मखमली कालीनो से नहीँ अब योग से भी होगी। कालीन नगरी का एक युवक योग गुरु बाबा रामदेव को भी पछाड़ने लगा है। योग प्रशिक्षक अनूप कुमार पाण्डेय ने चीन की उड़ान भरी है। वह चाइना के नानिंग शहर में लोगों को योग की बारीकियां और तन्दुरुस्ती का राज़ समझाएगा। 



भदोही जिले के सुरियावां के लोकमनपुर गांव निवासी योग प्रशिक्षक अनूप कुमार पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेय भारत की योगविद्या का जलवा चीन में बिखेरेगा। जिसके लिए 4 अप्रैल को इंदिरागांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली से चीन के लिए उड़ान भरी है। चीन रवाना होने से पहले अनूप जिले केे कोइरौना स्थित श्रीविश्वनाथ पाण्डेय कान्वेंट इण्टर कालेज सहित कई स्कूलों में योग की बारीकियों को बता लाभान्वित कर चुके हैं।



अनूप के दादा रामजीत पाण्डेय ने बताया कि उसने उत्तराखण्ड के ऋषिकेश स्थित योग संस्थान से योग प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वह मयूर आसन, सर्वांग आसन, उड्डियान बंधु,महाबंधु, धनुषाशन, प्राणायाम सहित भारत की योग विद्या के समस्त गूढ़ आसनों का जानकार व पारंगत है। निश्चित ही हमारे देश की योग विद्या से चीन ही नही विश्व के सभी देश लाभांवित होगें



अनूप सामान्य परिवार से ताल्लुक रखता है। रखने वह अपनी मंजिल के तलाश में काफी दिनों से प्रयत्नशील हैं। माह तक योग प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के बाद वह चीन गया हैं। जिले व देश, प्रदेश का नाम रौशन करने वाले इस युवा की लोग बढ़ती जनसंख्या के बीच बीमारियों से बचाव या स्वास्थ्य सुरक्षा में सहायक ‘योग’ ने दुनिया में अपना अलग स्थान बना लिया है। भारत की पहल पर 21 जून को दुनिया भर में योग दिवस मनाया जाता है। भारतीय युवा भी हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप देश ही नही अपितु विदेशों तक छोड़ रहे हैं। कहते हैं न कि मन में अगर किसी कार्य के प्रति जज्बा हो और व्यक्ति ठान ले, तो वह उसे हासिल कर लेता है। कालीन नगरी के युवा भी किसी क्षेत्र में पीछे नही हैं। अनूप गांव लोकमनपुर में लोगों ने एक दूसरे को मिठाईंयां खिलाकर हर्ष व्यक्त किया है। 


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *