बाराबंकी : नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को एसडीएम ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ


दिलीप कुमार की रिपोर्ट :

बाराबंकी (दरियाबाद) : दरियाबाद ब्लॉक परिसर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख देवानंद पांडेय को एसडीएम राहुल यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक रुदौली व सार्वजनिक उपक्रम निर्माण समिति के सभापति रामचंद्र यादव ने कहा कि सत्ता के हथियार का दुरुपयोग कर ब्लाक प्रमुख पद हथियाने वालों को बीडीसी सदस्यों ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सपा सरकार ने मोदी सरकार की योजनाओं को गांव गली तक नहीं पहुंचने दिया। जिसके बाद जनता ने भारी बहुमत के साथ यूपी में भी भाजपा की सरकार बनाई। हम सभी कार्यकर्ता के सम्मान के लिए दिन रात एक कर देंगे। जहां भी जरूरत पड़ेगी कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे। पूर्व अपर महाधिवक्ता पवन पांडेय ने कहा शासन की घेराबंदी व सपा सरकार की गुंडागर्दी से देवानंद पांडेय को चुनाव हराया गया था। उस हार का बदला भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विवेकानंद पांडेय ने भाई को चुनाव जितवाकर ले लिया।



पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह ने कहा कि जीती सीट सपा सरकार ने प्रशासन पर दबाव डालकर छीन ली थी, उसका करारा जवाब उपचुनाव में देते हुए भाजपा का परचम लहराया गया। बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विवेकानंद पांडेय ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख से कहा कि परिवार की तरह ब्लॉक को चलाएं। 15 साल उन्होंने सर्वधर्म सदभाव की नीति पर चलकर सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर ब्लॉक चलाया था। 2016 ब्लॉक प्रमुख चुनाव को याद करते हुए कहा कि सपा सरकार के जुल्म के आगे नहीं झुंके थे। जीते चुनाव को अधिकारियों ने हरा दिया था।



पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष वर्मा ने कहा कि प्रमुख पद पर जीत ने यह साबित किया कि हमेशा सत्य की जीत होती है। बिना नाम लिए अपनों के विरोध का दर्द भी मंच से साझा किया। भाजपा नेता प्रशांत मिश्र ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर देवानंद पाण्डे, एसडीएम राहुल यादव, बीडीओ एसएन चौरसिया, महंत नीलेंद्र बक्श दास, प्रमोद तिवारी, श्याम सरन पाण्डे, पूर्व अपर महाधिवक्त पवन पाण्डे, दुर्गा प्रसाद पाण्डे,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बनीकोडर,प्रकाश तिवारी, बाबा दिवाकर गुप्ता,बाबा अनुज,इंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र यादव,अवध नरेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि कृष्णा कुमार पाण्डे खुन्नू भैया,पूर्व प्रमुख संतोष वर्मा, एहतिशामुल हक़, पूर्व चेयरमैन मतीन खान, संजय जायसवाल, सुभाष सिंह, भाजपा नेता अश्वनी यादव, पूर्व एमएलसी हरगोबिंद सिंह,संतोष शुक्ला,शिवेन्द्र चतुर्वेदी,नारायन तिवारी,सत्य प्रकाश तिवारी,आलोक तिवारी, अनूप श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *