सीएम योगी का असर : योगी सरकार के कामकाज पर अध्ययन करने में जुटा अमेरिका

लखनऊ : अमेरिकी दूतावास का एक दल आजकल योगी सरकार की नीतियों का अध्ययन कर रही है। ये दल फ़िलहाल यूपी में हीं ठहरा हुआ है। ये तमाम नेताओं से मुलाकात कर जन सुनवाई केन्द्र, किसानों की कर्ज माफी और उसके लिए फंडिंग की व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, पाॅवर सप्लाई, गाय पर सरकार की नीति, बूचड़खानों पर रोक, करप्शन फ्री वातावरण के योगी सरकार के वादों का अध्ययन कर रहे हैं।

इस दौरान ये योगी आदित्यनाथ के संत जीवन के साथ पार्टी द्वारा दी गई बड़ी जिम्मेदारी और उसमें उनके परफार्मेंस पर भी चर्चा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक से मुलाकात कर संगठन और सरकार की नीतियों और योजनाओं पर चर्चा की। योगी सरकार की योजनाओं को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर अमेरिकी दूतावास के उत्तर भारत आॅफिस के डायरेक्टर जाॅनाथन केसलर, पोलिटीकल आफिसर जैक मिनर एवं कल्चरल अफेयर्स स्पेशलिस्ट रोबिन बंसल ने प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक से मुलाकात की। करीब 45 मिनट की मुलाकात में अमेरिकी दल ने पिछली सरकारों के विषय पर भी जिज्ञासा प्रकट की।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *