बलिया : पेड़ से लटकी युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

नुरुल होदा खान की रिपोर्ट :

मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र में पिछले माह शुक्रवार की रात शौच के लिए निकली 19 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। परिजनों का आरोप था कि हत्या करके पेड़ पर लटका दिया गया है ।



मामला ग्राम सभा परशुरामपुर कहां है, जहां 20 अप्रैल की रात में घर से शौच के लिए निकली 19 वर्षीय युवती का शव घर से 150 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका हुआ मिला था। मृतक पिंकी चौहान उम्र 19 साल पुत्री राजू चौहान शुक्रवार की रात अपने घर में अपने माता व बहन के साथ घर में सो रही थी। रात्रि लगभग 12:30 बजे अचानक शौच लग जाता है। अपने मम्मी के साथ शौच के लिए गई थी। मम्मी उसकी कुछ दूर पर बैठ गई। काफी समय बित जाने के बाद वापस नहीं आयी, जिससे परिजन आधी रात को परेशान हो कर इधर उधर ढूंढने लगे काफी खोजबीन के बाद देखते हैं कि उसका कपड़ा इधर उधर बिखरा हुआ है और उसके दुपट्टे को गले में बांधकर पेड़ पर लटकाया हुआ है।



रोने-पीटने की आवाज सुनकर कुछ लोग रात को जगे और जाकर देखा तो एक युवती पेड़ से लटकी हुई है। लोगों ने आनन-फानन में युवती को पेड़ से उतारा तो देखा उनकी मृत्यु हो चुकी है, जिसकी सूचना मधुबन थाना प्रभारी नीरज पाठक को लगी। मौके पर अपने दल बल के साथ में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



बताया जा रहा है कि राजू चौहान के 5 लड़के थे जिसमें से तीन लड़कियां व दो लड़के लड़कियों में सबसे बड़ी पिंकी चौहान थी, जो इसी 5 जून को कुंदन चौहान के साथ सात फेरे लेने वाली थी। लड़की की माता मंजू देवी ने बताया कि हमारी बेटी की शादी ग्राम बनकटवा थाना महाराजगंज जिला आजमगढ़ के निवासी कुंदन चौहान के साथ 5 जून को होने वाली थी, तथा हमारी बेटी एक सीधी-सादी व सुविचारी पुत्री थी। इसी साल 12वीं क्लास का परीक्षा भी दी थी।



माता मंजू देवी का आरोप है कि हमारे पुत्री के साथ दुष्कर्म हुआ है। दुष्कर्म करके गले में उसके दुपट्टे को को बांधकर पेड़ से लटका दिया गया। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पुष्टि होगा कि लड़की की मौत कैसे हुई है । इसकी पुष्टि होने के बाद ही अगर मामला दुष्कर्म का आता है। तो आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उसके साथ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *