मऊ : जिलाधिकारी के चौपाल में सफाईकर्मी पर गिरी गांज, निलंबित करने के आदेश

नुरुल होदा की रिपोर्ट :

मऊ : जिलाधिकारी के चौपाल में शनिवार को ग्रामीण स्वच्छता मिशन और गांव के विकास कार्य की विभाग वाइज समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान गांव में कराए गए विकास कार्यों का चौपाल में उपस्थित स्थानीय लोगों से पूछकर सत्यापन भी किया गया। जिसमें गांव में सफाई कर्मी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने सफाईकर्मी रामाशंकर को निलंबित करने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया।कार्यक्रम में शौचालय बनवाने के लिए लोगों को नाटक के माध्यम से लोगों को प्रेणीत किया गया।



विकास खंड फतेहपुर मंडाव अंतर्गत ग्रामसभा गजियापुर में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने चौपाल लगाई। निर्धारित समय से ठीक सात बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम लगभग ग्यारह बजे तक चला।जिसमें गांव में वर्तमान समय मे 2011 की जनगणना के अनुसार 70 लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास के लिए गया था।जांच के बाद 21 लोग अपात्र पाए गए जबकि 47लोगों का आवास निर्मित तथा दो आवास अर्द्ध निर्मित बताया गया।जबकि इस बार 52 लोगों का नाम सेस सूची में गया है जैसे ही धन आएगा सबको आवंटित कर दिया जाएगा।इसके अलावा शौचालय का काम गांव में तेजी से चल रहा है।राशनकार्ड, सड़क निर्माण, हैण्डपम्प,पेंशन आदि की भी समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान एक ब्यक्ति ने बिजली के जर्जर तार के टूटकर गिरने से आये दिन बिजली बाधित रहती है शिकायत की तो जिलाधिकारी उस पर बिफर पड़े।यही कुछ हालात आवास में पैसे के लेनदेन के सवाल पर आकाश नाम के लड़के ने आवास देने के नाम पर बीस हजार रुपये घुस लेने की बात कही तो जिलाधिकारी ने उस लड़के को थानाध्यक्ष को सौंपकर नाम पता और बयान नोट करने का आदेश किया।



गांव में शौचालय की बेहद कमी है।जिलाधिकारी ने जब पूछा कि किसके घर शौचालय नही है चौपाल में आये अधिकांश लोगों के हाथ उठ गए। इस संख्या को देख जिलाधिकारी भी आश्चर्य चकित रह गए।इसके बाद हर घर मे शौचालय कितना जरूरी है। जिलाधिकारी ने शौचालय से होने वाले फायदे जैसे गम्भीर बीमारियों,कुपोषण आदि से बचा जा सकता है। इसी दौरान छ:पात्र महिलाओं को उज्जवला योजना अन्तर्गत फ्रि गैस सिलेंडर वितरण किया गया। इसके लिए हर ब्यक्ति अपने घरों में शौचालय का निर्माण अवश्य करा लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी,उप जिलाधिकारी निरंकार सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी,समेत जिले और तहसील के अधिकांश अधिकारी उपस्थित थे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *