विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतिभा समाजिक संस्था और राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के कार्यकर्ताओ ने किया वृक्षारोपण

सुजीत कुमार की रिपोर्ट :

मीरजापुर : अदलहाट थाना पर थानाध्यक्ष की उपस्थिति में 5 जून 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदूषण से बचने के लिए प्रतिभा सामाजिक संस्था और राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के कार्यकर्ताअों ने संकल्प लिया कि गांव-गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों में जागरूकता लायेंगे। मंगलवार को बड़भइली ग्राम में संस्था की हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया।



प्रदेश सचिव अभिजीत श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित करने मे पॉलीथिन का बहुत बड़ा हाथ है। पॉलीथिन के प्रयोग को रोकने के लिए सरकार ने कानून भी बना रखा है, लेकिन कानून का पालन धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। लोगों मे जागरूकता की कमी है,जिसका खामियाजा समाज को भुगतना पड़ रहा है। बाजार में सब्जी की दुकानों एवं मेडिकल स्टोरों पर खुलेआम पॉलीथिन का प्रयोग दुकानदार एवं मेडिकल स्टोर संचालक कर रहे हैं, जिसपर जिम्मेदार अधिकारी भी अपनी आंखे मूंदे हुए है और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नही कर रहे है।



जिम्मेदार लोगों की उदासीनता से पॉलीथिन का प्रयोग लोग धड़ल्ले से खुल्लम-खुल्ला कर रहे है। पॉलीथिन का प्रयोग रोकने के लिए अब समाज में जन-जागरूकता लाने की जरूरत महसूस की जा रही है। पॉलीथिन के प्रयोग से से होने वाली पर्यावरणीय नुकसान के बारे में लोगों को बताएंगे। आज नदियों किनारे, सड़क किनारे, खुले जगहों पर, तालाब किनारेपॉलीथिन के ढेर देखे जा रहे है। पॉलीथिन की थैलियों को खाने से आज जानवरों की मौत तक हो जा रही है, लेकिन पॉलीथिन का प्रयोग रोकने के लिए सरकारी महकमा उदासीन है।



आजकल बाजार मे सामान लाने के लिए लोग बिना झोला लिए जाना पसंद करते है और सामान बेचने के लिए दुकानदार पॉलीथिन मे सामान पकड़ा दे रहे हैं। पॉलीथिन का प्रयोग समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है। पॉलीथिन के धुएं से निकलकर जहरीली गैस पर्यावरण को जहरीली बना रही है। संस्था के अध्यक्ष अनेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान की तरह पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बैठक में सुधीर सिंह, सतीश कुमार, रोहित प्रताप, सुजीत कुमार ,रवि कुमार ,संदीप कुमार, पंकज कुमार , सूरज केशरी ,मनीष कुमार ,सददाम अंसारी ,अनुराग अखिलेश जितेन्द्र ,धीरज पाठक, ज्योत प्रकाश,अनूप त्रिपाठी ,चन्द्र प्रकाश तथा मीडिया प्रभारी साजिद अंसारी अन्य लोग मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *