वाराणसी : गाँव बन्द किसान अन्दोलन के तहत किसानों ने अपनी सब्जी एवं फल सड़क पर फेंक कर किया प्रदर्शन

त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट :

वाराणसी : रोहनिया राजातालाब स्थित सब्जी मंडी के सामने हाईवे पर मंगलवार को सुबह 11.बजे अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार किसान खेत मजदूर कांग्रेस एवं पूर्वांचल किसाव यूनियन के तत्वावधान में राजातलाब सब्जीमण्डी एवं फलमण्डी के सामने किसानों ने गाँव बन्द किसान अन्दोलन के तहत अपनी सब्जी एवं फल सड़क पर फेंक कर भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय “मुन्ना” की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने सब्जी मण्डी में सभा कर जूलूस निकाला, जिसमें भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये जीटी रोड पर खड़े होकर सब्जी एवं फल, जिसका किसानों को लागत नहीं मिल पा रहा है फेंकने का कार्य किया। सभा में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि 9 जून को किसान ट्रान्सपोर्ट नगर में एवं 10 जून को रिंग रोड फेज 2 से प्रभावित गाँवों में मार्च एवं सभा करेंगें और अपने उत्पाद को बाजार में 10 जून तक नहीं लायेंगें ।



सभा एवं विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुये किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी वाराणसी के किसानों को बड़े बड़े सपवे दिखाये थे कि जब वनारस का सांसद देश का प्रधानमंत्री बनेगा तो वाराणसी के किसानों का कायाकल्प हो जायेगा । वाराणसी के किसान भी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये इस लिये वोट किया था कि वाराणसी में फूड प्रोसेसिंग केन्द्र, फूड पार्क एवं कृषि व्यापार का हब वाराणसी बन जायेगा। लेकिन चार वर्ष में हुआ कुछ नहीं जिससे हैरान परेशान किसान आज सड़क पर उतरकर अपने खून पसीने से पैदा पैदावार जिसका लागत भी किसान को नहीं मिल पा रहा है मजबूरन सड़क पर फेंकने को मजबूर हो गया है |



संचालन करते हुये पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगी राज पटेल ने कहा कि 10 जून को वाराणसी की राजातालाब मण्डी,सुन्दरपुर ,कछवारोड, पहड़िया मण्डी की पूर्ण बन्दी हेतु वार्ता चल रही है जिसमें राजातलाब और कछवारोड की बन्दी हेचु सहमति बन गयी है। महिला किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुये श्वेता राय ने कहा कि वाराणसी देहात में अधिकत लघु किसान हैं जहाँ महिलायें खेती करती हैं और पुरूष मजदूरी या प्राइवेट नौकरी करते हैं लेकिन किसानी घाटे का शौदा होने के कारण महिलायें किसानों की स्थिति अत्यन्त बदहाल हो गयी है । श्वेता राय ने कहा कि बनारस देहात गंगा का किनारा होने के कारण उपजाऊ जमीन है जिसमें किसान सब्जी, फल इत्यादि बेवसायिक खेती करता है। लेकिन सीजन में कच्ची सब्जी भण्डारन की व्यवस्था या फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था नहीं होने से किसानों को सीजन में सब्जियों एवं फलों को बेभाव बेचना पड़ता है ।



किसानों ने माँग किया कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जिसको 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा लागू करने का वादा किया था उसको लागू करे, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट योजना रद्द कर 1194 किसानों का नाम जमीन पर दर्ज करे वाराणसी जिला प्रशासन, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर रिंग रोड फेज 2 के किसानों को वर्तमान सर्किल रेट के चारगुना एवं पुनर्वास की व्यवस्था दे, तथा बनारस में फूड प्रोसेसिंग केन्द्र एवं फूड पार्क की स्थापना करते हुये राजातलाब शीत गृह को चालू करे सरकार नहीं तो होगा व्यापक एवं निर्णायक अन्दोलन ।


सभा एवं विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय “मुन्ना”, संचालन पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगी राज पटेल, धन्यवाद प्रेषित विवेक यादव एवं प्रमुख रूप से श्वेता राय, अशोक यादव, अमित राय, सर्वेश सिंह पटेल, सुरेश राठौर, मेवा पटेल, राजेश सिंह, ललित पटेल, बिटना देवी, महेन्द्र ने विचार व्यक्त किया तथा प्रमुख रूप से प्रेम साह, सुरेन्द्र डाक्टर, विजय गुप्ता, मन्जू पटेल, मुकेश चौहान ,बद्री यादव, आनन्द सिंह, सावित्री देवी,बब्बू पटेल, बसन्त राय, गणेश, रमेश प्रजापति, जगदीश मौर्य, सन्तोष, रवि कुमार सहित इत्यादि लोग शामिल थे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *