India Post Payment Bank का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, लोगों को मिलेगा ये लाभ

नई दिल्ली : पीएम मोदी आज India Post Payment Bank का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में इसका विधिवत उद्घाटन किया जायेगा। इसका उद्देश्य देशभर में डाकघरों की व्यापक पहुंच के माध्यम से लोगों तक वित्तीय समावेशन का लाभ पहुंचाना होगा। बता दें कि IPPB देश का तीसरा पेमेंट बैंक होगा। इसके पहले एयरटेल और पेटीएम अपने-अपने पेमेंट बैंक शुरू कर चुके हैं।


इस पेमेंट बैंक के उद्घाटन के साथ ही IPPB के 650 ब्रांच और 3, 250 सुविधा केंद्र काम करने लगेंगे। बताया जा रहा है कि इस पेमेंट बैंक में भारत सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इसके स्थापना का उद्देश्य केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को तेजी से हासिल करना है।


दावा किया जा रहा है कि IPPB प्रणाली से 1.55 लाख डाकघरों को 31 दिसंबर, 2018 तक जोड़ लिया जाएगा। IPPB अपने सभी खाताधारकों को पेमेंट्स बैंक के साथ-साथ चालू खाता, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। देशभर में इसके एटीएम और माइक्रो एटीएम भी काम करेंगे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *