रोटरी क्लब ने निःशुल्क उपलब्ध कराया,शव को ठंडा करने वाला संयंत्र

संतोष यादव की रिपोर्ट

सुल्तानपुर। जिलेवासियों को अब किसी अप्रिय घटना के बाद परिजनों के शव को सुरक्षित रखने की चिंता दूर हो गई है। अब उन्हें शव को संरक्षित करने के लिए बर्फ की जरुरत से मुक्ति मिल गई। रोटरी क्लब द्वारा शव को ठंडा रखने वाला संयंत्र सुल्तानपुर वालों को अब निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। 15 अप्रैल को देर शाम रोटरी क्लब के सदस्यों , प्रबुद्धजनों व सेवा के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की उपस्थिति में इस संयंत्र को मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल द्वारा जनता को समर्पित किया गया।
महुअरिया स्थिति फर्स्ट च्वाइस महिंद्रा सर्विस सेंटर के परिसर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल ने कहा कि ऐसे प्रेरणादायी कार्य करने वाली संस्थाओं से और भी सामाजिक संगठन सीख ले। दूसरों के दुःख की घड़ी में साथ खड़े होने की यह सकारात्मक सोच अत्यंत सराहनीय है। जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल ने कहा कि जिन्दा रहने वालो के लिए सभी काम करते है, रोटरी क्लब से जुड़े लोगों ने सेवा क्षेत्र में कुछ नया और अलग करने की सोची निश्चित ही यह दूसरों के लिए भी अनुकरणीय कदम है। जिला सुरक्षा संगठन के महासचिव सरदार बलदेव सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब के इस कदम से जिले की एक बड़ी समस्या का निदान हुआ है।
डॉ0 जेपी सिंह ने भी रोटरी क्लब द्वारा किये गए इस नेक कार्य के लिए किये गए प्रयास को सराहनीय कदम बताते हुए कहा, कि लोक कल्याण की भावना के साथ इस तरह के किये गए कार्य दूसरों को भी प्रेरणा देते है। डॉ0 डीएस मिश्र एवं रवी बाबू, ने कहा कि कहा कि इस नेक कार्य की जितनी भी सराहना की जाय वह कम है। डॉ0 कुलदीप पांडेय ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में सुल्तानपुर अलग है सेवा के क्षेत्र में यहां समाजसेवियों ने एक अमिट छाप छोड़ी है। रो.विजय सेठ ने कहा कि समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में रोटरी क्लब आगे बढ़कर कार्यों को अंजाम दे रहा है। उन्होंने उपस्थिति लोगों का आवाहन किया कि इसकी जानकारी और लोगो तक भी पहुँचाये। रोटरी क्लब के सचिव रमेश चन्द्र ने दुःख से जुड़े इस संयंत्र की जरूरत क्यों पड़ी, इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह सयंत्र 4 डिग्री सेल्सियस तक मेंटेन करता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरव पांडेय ने कहा कि बिना एक दूसरे के सहयोग से सेवा जैसे कार्यो को अंजाम नही दिया जा सकता है। इस संयंत्र को अभी ले, आने-जाने की व्यवस्था लोगो को स्वयं करनी होगी। आगे चलकर रोटरी क्लब कुछ ऐसी व्यवस्था बनाने की सोच रहा है ,जिससे दुःख की इस घड़ी में लोगों को सहूलियत मिल सके।
इस अवसर पर संस्थापक रोटरियन संत जी,सी.ऐ.रो.संतोष सिंह,डाक्टर राजीव श्रीवास्तव,मो.इलियास,रो.राम करन वरिष्ठ रो.विजय सेठ अग्रवाल(ए॰डी॰जी॰ई॰),वरिष्ठ समाज सेवी करतार केशव यादव,राम सागर तिवारी,रो.एस.बी.सिंह,रो.राम दत्त बरनवाल,लायंस क्लब से राकेश सिंह पालीवाल के साथ ही, रोटरी क्लब से गुंजन गर्ग , मनोज बरनवाल , राजेश सिंह , गौतम सिंह , गौरव सिंह, इंद्रेश पांडेय ,अनुराग रतन ,डॉ बृजेश सिंह , विजय पांडेय , संतोष कुमार यादव, संदीप तिवारी , श्री अनूप श्रीवास्तव , गौतम सिंह उर्फ़ गुडलक,गौरव सिंह, लालजी वर्मा श्री मनोज कुमार , वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार जीतेन्द्र श्रीवास्तव , अंकुरण फाउंडेशन के डॉ आशुतोष श्रीवास्तव , सागर तिवारी , वॉकर्स क्लब से श्री योगेश पांडेय , मिशन क्लीन सिरवारा रोड से श्री वीर विक्रम सिंह सहित बिभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संदीप कुमार ने किया।

सुविधा के लिए जारी किये गए नंबर

मृत शारीर को ठंडा रखने वाले इस सयंत्र की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके और जरूरत पड़ने पर उन्हें सर्वसुलभ भी हो सके इसके लिए भी रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा व्यवस्था बनाई गई है।क्लब के मीडिया प्रभारी रो0 संदीप कुमार ने बताया कि इसके लिए पांच मोबाईल नंबर जारी किये गए है।
जो इस प्रकार है।9415359179, 9838001199, 9415077723, 9415960186, 9450712005
उपरोक्त जारी किये गए इन मोबाईल नंबरों पर संपर्क कर इस डेड बॉडी चिल्लर को कोई भी ले जा सकता है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *