महंगे शौक ने बना दिया चोर, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कब्जे से बरामद हुए 33 मोबाइल

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : एसएसपी कलानिधी नैथानी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकङ के लिये शुक्रवार को मोहनलालगंज पुलिस द्वारा चलाये गये चेकिगं के दौरान बङी सफलता हाथ लगी पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों को एक तंमचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 33 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।बरामद मोबाइल की कीमत दो लाख रूपये के आस-पास बताई जा रही है।पुलिस ने पकङे गये दोनो शातिर चोरो के विरूद्व चोरी व आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

मोहनलालगंज सीओ आर के शुक्ला ने बताया शुक्रवार की प्रात:काल मोहनलालगंज इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ,सब इस्पेक्टंर सचिन कुमार,हेड कास्टेबल भूपेश विक्रम सिहं व पुलिस टीम के साथ अपराधियों की धरपकङ के लिये मौरावा मोङ पर सघंन चेकिगं अभियान चला रहे थे इस दौरान दो पैदल जा रहे सदिग्धं युवको को रूकने का इशारा किया तो वो भगाने लगे दोनो को सिपाहियों ने दौङाकर पकङने के साथ जामा तलाशी लेने पर एक तंमचा व एक जिन्दा कारतूस मिला।

दोनो को कोतवाली लाकर कङाई से पुछताछ की तो बदमाशो ने कुबूला है कि वह अस्पताल ,सहित होटलो,दुकानो व घरो को रात के अधेरे में निशाना बनाकर पलक छपकते मोबाइल चोरी कर उन्हे क्षेत्र के गाँवो में कम दामो में बेच देते थे।दोनो शातिर चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 15 विभिन्न कम्पनियों के

एनरायड व 18अन्य मोबाइल फोन बरामद किये।इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया पुछताछ में चोरो ने अपना नाम मोनू मिश्रा व राहुल निवासी ग्राम कुढा थाना मोहनलालगंज बताया।पकङे गये दोनो चोरो के विरूद्व चोरी सहित आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से दोनो को जेल भेज दिया गया है।वही चोरो के एक फरार साथी की गिरफ्तारी के लिये एक पुलिस टीम को लगाया गया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *