बलिया में 35 केंद्रों पर होगी यूपीटीईटी की परीक्षा, तैयारियां पूरी

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंघल ने बताया है कि शासन के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी- 2018 की परीक्षा 18 नवंबर को जनपद में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें प्रथम पाली में (प्राथमिक स्तर कक्षा एक से पांच तक) के प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में (प्राथमिक स्तर पर कक्षा 6 से 8 तक) के अपरान्ह 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा।



उन्होंने बताया है कि प्रतिबंधित/निषिद्ध उक्त क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति/व्यक्ति समूह अस्त्र-शस्त्र लाठी-डंडा लेकर भ्रमण नहीं करेगा। उक्त क्षेत्र में 200 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट मशीन की दुकाने, कॉमन सर्विस सेंटर, जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे आदि उक्त अवधि को प्रातः 06:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक बंद रहेगा। उपरोक्त परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, नोटबुक, इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस/ डिवाइस या अन्य कोई ऐसी सामग्री जिससे परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो, लेकर न तो आएंगे, और न ही परीक्षा केंद्र में बैठेंगे। कोई भी व्यक्ति/व्यक्ति समूह जो जिला मजिस्ट्रेट/अधोहस्ताक्षरी द्वारा अथवा केंद्र व्यवस्थापक द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है। प



रीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करके किसी भी माध्यम से न तो फोटोग्राफ्स लेगा, और न ही परीक्षा की गोपनीयता भंग करेगा। उक्त परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति/व्यक्ति समूह/ राजनीतिक दल/ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग 18 नवंबर को प्रातः 06:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति/व्यक्ति समूह/परीक्षार्थी जो जिला मजिस्ट्रेट/अधोहस्ताक्षरी अथवा केंद्र व्यवस्थापक द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है, परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *