यूपी : योगी के मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 5 मई के बाद गांव में नहीं मिले कोई कमी

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को रात गड़वार ब्लॉक के ग्राम एकौनी में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जनता चौपाल लगाई। मंत्री ने गांव में कराए गए विकास व निर्माण कार्यो तथा सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को परखा। उन्होंने गांव वालों से कहा कि यह पंचायत एक पड़ताल के रूप में है। योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है या नहीं, इसी को पड़ताल हो रही है। चौपाल में यह भी देखना है कि कहां क्या कमियां है, उन्हें ठीक कराया जाएगा। बताया कि प्रदेश में ग्राम स्वराज अभियान के तहत 3387 गांव चयनित किए गए है, जहां 5 मई तक प्रत्येक पात्र परिवार को सभी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। इसमें एकौनी गांव भी शामिल है। यहां भी 5 मई तक सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचा देना है। विद्युत विभाग की लाभकारी योजनाओं को बताया। उन्होंने इस गांव में विद्युत कनेक्शन के लिए विशेष कैंप का आयोजन 21 अप्रैल को लगाने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार जनता के द्वार पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ देने का देने का कार्य कर रही है। कहा कि सभी पात्र परिवारों को 5 मई तक गैस चूल्हा का वितरण हो जाएगा । सभी पात्र लोगों के शौचालय बन जाएंगे और पैसा सीधे खाते मे जायेगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 330 रुपये सलाना में 2 लाख का बीमा की व्यवस्था है। पीने के पानी की समुचित व्यवस्था जा रही है।



उन्होंने कहा एकौनी गांव में पाइपलाइन पेयजल योजना का प्रस्ताव तत्काल भेजा जाए ।विद्यालय के बच्चों को ड्रेस व पाठ्य पुस्तकों आदि का वितरण सम्बन्धी पूछताछ की। राशन वितरण में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने कहा 5 मई तक सभी खामियां दूर कर ली जाए। अपात्रों के नाम कट जाए तथा पात्रों के नाम जुड़ जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कार्डो को आधार से शत प्रतिशत लिंक किया जाए। सभी पेंशन योजनाओं के लिए 23 तारीख को यहां पर एक कैंप का आयोजन किया जाए और पात्र लोगों को ऑनलाइन आवेदनके कराया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग 72 हजार करोड़ के घाटे का बावजूद हम गांव में 18 घंटे बिजली दे रहे हैं। उन्होंने गांव की विद्युत लाइन चिलकहर सब स्टेशन से हटाकर फेफना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत के बिल नियमित रूप से गांव वालों को दिए जाएं। ग्रामीणों से अपील किया कि वह विद्युत बिलों का समय से भुगतान करें।



12 मई को मंत्री करेंगे समीक्षा

जनचौपाल में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसकी समीक्षा 12 मई को राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी इसी गांव में आकर करेंगे। बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत 85 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। जेई का शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना, आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गयी। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गांव की जो स्ट्रीट लाइट खराब है, 5 मई तक सही करा दें। गांव के सभी लोगों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए। बताया गया इस गांव में 22 किसानों का ऋण माफ किया गया है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री उपेंद्र तिवारी ने भी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में संबंधित अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि प्रभारी मंत्री से मिले सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। गांव का समग्र विकास कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा जो अधिकारी लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। चौपाल का संचालन सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने किया।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



बीडीओ को कड़ी फटकार, सभी अधिकारियों को चेतावनी

पेंशन योजनाओं के संबंध में समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारी की साप्ताहिक बैठक की जाय। जिससे संवादहीनता की कोई स्थिति ना रहे। पेंशन के सत्यापन में तीन महीने से ज्यादा देरी की बात सामने आने पर तत्काल बीडीओ को तलब किया। कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया कि सत्यापन में 45 दिन से ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए। सभी अधिकारी इस बात का ख्याल रखें कि कोई भी कार्यवाही समयान्तर्गत किया जाए।



ग्राम प्रधान के घर भोजन, रात्रि विश्राम

एकौनी गांव में योजनाओं के क्रियान्वयन की पड़ताल करने आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ग्राम प्रधान के घर भोजन किया। गांव वालों ने बड़े ही स्नेह से ऊर्जा मंत्री के अलावा मंत्री उपेंद्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद दूबे समेत अन्य अतिथियों को भोजन कराया। ऊर्जा मंत्री ने भी भोजन की तारीफ की।



गांव में की सफाई, सुलभ शौचालय बनाने के दिए निर्देश

ऊर्जा मंत्री व जनपद बलिया के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गड़वार ब्लॉक के एकौनी गांव में ग्राम स्वराज अभियान के तहत संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रात्रि विश्राम के बाद सुबह उठते ही मंत्री शर्मा ने मंत्री उपेन्द्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे व ग्रामीणों संग गांव में झाडू़ लगाकर साफ-सफाई की। उन्होंने गांव में घूम-घूमकर सफाई व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि गांव में कूड़ा प्रबंधन का इंतजाम किया जाए तथा 10 सीटर सुलभ शौचालय बनवाया जाए। उन्होंने यहां पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *