नई दिल्ली : एक धमकी भरा खत मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। इस खत में मोदी की रैली में ब्लास्ट व आनंद विहार बस टर्मिनल को उड़ाने की बात कही गयी है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से चौकन्नी हो गयी है। आपको बता दें कि कालिंदी एक्सप्रेस में कल कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था, जिसके बाद जांच में जुटे अधिकारियों को उसी बोगी में प्लास्टिक बैग से ये धमकी भरा ख़त मिला है।
इस धमकी भरे पत्र के सबसे ऊपर पैगाम और दाहिने कोने में 786 लिखा है। उसके नीचे जैश-ए-मोहम्मद एजेंट लिखा है। पत्र में लिखा है कि मीटिंग कर इस बारे में सभी को अवगत कराया जा चुका है। दूसरे बिंदु में लिखा है मोदी के मंच को बम से उड़ाना है। इसके लिए दो किलो आरडीएक्स मंच पर लगाई जानी वाली लकड़ी की बल्लियों में भरा जाएगा। इस काम के लिए दो से तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
सभी आलाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। कुछ जांच अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से लेटर लिखा गया है, उससे ये किसी की शरारत लग रही है।एसएसपी अनंत देव ने बताया कि जो पत्र मिला है, उसकी जांच एटीएस कर रही है। पत्र के जरिए दी गई धमकियों को गंभीरता से लिया गया है।