फैज़ाबाद : चोरी की जेसीबी मशीन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मंगलवार रात हुई थी चोरी

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट :

फैज़ाबाद : मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर एक अजीबोगरीब चोरी का मामला प्रकाश में आया। बुधवार को एक जेसीबी मालिक ने मवई थाने में तहरीर देकर अपनी जेसीबी मशीन चोरी हो जाने की सूचना दी, जिसके बाद मवई पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में सक्रिय हुई पुलिस ने जेसीबी खोजने के लिए जाल बिछाया, जिसके बाद बुधवार की सुबह पुलिस ने जेसीबी मशीन रैछ के जंगल से बरामद करने का दावा किया है।



जानकारी के मुताबिक नए पुरवा मजरे सिपहिया कोटवा निवासी रिंकू सिंह यादव अपनी जेसीबी को मवई चौराहा पर स्थित मंदिर पर रोज की तरह खड़ी किए हुए थे। जेसीबी के साथ उनके दो ड्राइवर भी वही सोए हुए थे। रिंकू ने बताया कि दोनों तीन दिन पहले ही काम पर लगे थे और अपना पता फैजाबाद का शाहगंज बताया था, जिन्होंने बुधवार रात मौका पाकर जेसीबी मशीन गायब कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो जेसीबी मशीन में जीपीएस लगा होने के चलते उसकी लोकेशन पता चल गया, जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया।



एसओ मवई मिथिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि रिंकू सिंह की शिकायत पर दर्ज जेसीबी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में रिंकू ने शिकायत दी थी कि उसने अपनी जेसीबी को मवई चौराहा पर मन्दिर के पास खड़ा किया था, जिसे वहां से चोरों ने उड़ा लिया था। पुलिस ने इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज कर लिया था।



पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तत्काल टीम लगाकर घेराबन्दी किया तो बाराबंकी जिले के थाना कुर्सी के गांव बैना ताला टीकर द्वार निवासी रविशंकर पुत्र राम प्रीति और राम सरीख पुत्र जय प्रकाश को रैछ घाट जंगल से आरोपी के कब्जे से जेसीबी मशीन बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाड पर लेने के लिए अर्जी दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कुछ क्लू मिले है। इसमें किसी बड़े गैंग का हाथ लग रहा है, जिसे लोग जेसीबी चोरी करके देते है, जिसके एवज में चोरो को 50 हजार रुपए मिलते हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *