यूपी : हत्या के मामले में दो महीने बाद अब दर्ज़ हुआ मुकदमा, जांच शुरू

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट :

फैज़ाबाद : जनपद के मवई थाना क्षेत्र के धधवारा गांव में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो माह बाद मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया है। घटना 18 फरवरी की रात हुई थी। गांव के अंदर ही सौ मीटर की दूरी पर एक सुनसान अहाते में युवक संजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश बेसुध पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने बेसुध पड़े युवक की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद पहुंचे परिजन युवक को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।



युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे, जिससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी। लेकिन परिजनों ने उस समय किसी पर हत्या की आशंका नही व्यक्त की। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बुधवार को मृतक के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर गांव के ही पिता और पुत्री के नाम मुकदमा दर्ज किया गया है।



बता दें कि धधवारा गांव निवासी संजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश (22) मोहल्ले में आयोजित एक तिलोकत्सव कार्यक्रम में 18 फरवरी को शामिल होने के लिए घर से गया था। युवक के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि रात में करीब 11 बजे संजय तिलक के कार्यक्रम से वापस आकर घर के बाहर चारपाई पर लेट गया। उसके बाद घर के सभी लोग लेट गए। उसके डेढ़ घंटे बाद गांव के कुछ लोगो ने जानकारी दी कि संजय घनश्याम के अहाता में बेसुध पड़ा हुआ है। जब मौके पर जाकर देखा तो उसके सिर पर गहरा चोट का निशान था, जिसे आनन-फानन में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया तो उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।



मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहरीर न मिलने के कारण पुलिस की जांच आगे नही बढ़ सकी। मवई थाना प्रभारी मिथिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को मृतक के पिता ओम प्रकाश की तहरीर पर गांव के ही राम आधार और उनकी पुत्री आशा देवी के नाम हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *