संभल में तेज रफ्तार का कहर, बस और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :

संभल : उत्तर प्रदेश सरकार चाहे लाख जतन कर ले, परंतु वाहन चालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। तेज रफ्तार से चलते हुए वाहन अनियंत्रित होकर के बड़े-बड़े हादसों जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिस रोकने को लेकर सरकार प्रयास कर रही है, किंतु सभी प्रयास विफल होते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद संभल का है।



संभल के गुन्नौर कोतवाली में बदायूं-मेरठ हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिसमें श्याम सिंह नाम के बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठा सवार घायल हो गया। मृतक के परिवारजनों को सूचना मिलने के उपरांत सभी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित जनता ने रोड पर जाम लगा दिया। गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच परिवारजनों को समझा करके आवागमन मार्ग पर लगे जाम को खुलवाया तथा मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को 108 एंबुलेंस बुलाकर संयुक्त चिकित्सालय बहजोई में भर्ती कराया गया है। रोडवेज बस चालक फरार हो गया है।



तेज रफ्तार के चलते बाइक, ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसा इतना गंभीर था कि इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मचा है तथा सभी परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। देखने वाली बात यह होगी कि जहां बड़े वाहन चालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और बड़े बड़े हादसे को अंजाम दे रहे हैं, अब ऐसे में पुलिस प्रशासन वाहन चालकों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है, क्योंकि 7 दिन के अंदर-अंदर संभल में दर्जनभर से ज्यादा मौतें तेज रफ्तार के चलते और यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने से हुई है, जिसमें सिर्फ वाहन चालकों की कमी सामने आई है। आए दिन हो रहे हादसे को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *