संतकबीर नगर : शिक्षक समस्याओं को लेकर गरजे माध्यमिक शिक्षक

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

संतकबीरनगर : प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। धरनारत शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये जम कर नारेबाजी की। जिला विद्यालय निरीक्षक व वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल कुमार पांडेय को मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्रीय मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन प्रेषित किया। जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक नसीम अहमद खान व संचालन जिलामंत्री गिरजानन्द यादव ने किया।



मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि मान्यता की धारा 7 क (क) का 7 (4) में परिवर्तन किया जाय तथा सेवा नियमावली निर्मित कर 5 अंकों में सम्मानजनक वेतन दिलाया जाय। नई पेंशन योजना (एनपीएस) समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू की जाए। कोषागार से वेतन आहरित कर रहे अद्यतन कार्यरत तर्दथ शिक्षकों विनियमितीकरण किया जाए। माध्यमिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान किया जाय। एलटी ग्रेट में संविलयित शिक्षकों को सीटी ग्रेट की सेवाओं का लाभ दिलाया जाए। आमेलित विषय विशेषज्ञों को उनके पूर्व की सेवाओं का लाभ दिया जाए।



ज्ञापन में मांग की गयी है कि एलटी ग्रेट शिक्षकों को प्रोन्नति वेतनमान हेतु स्नातकोत्तर उपाधि की बाध्यता को समाप्त किया जाए। माध्यमिक व्यवसायिक व कम्प्यूटर अनुदेशकों को पूर्ण कालिक शिक्षक के पदों पर नियुक्त किया जाए। बस्ती के कोषागार में जमा जीपीएफ कटौती की धनराशि संतकबीरनगर के कोषागार में मंगाई जाए।



बैठक में मार्कन्डेय सिंह, अनिरूद्ध त्रिपाठी, रामपूजन सिंह, अनिल भाष्कर, सुनील मिश्र, राम कैलाश जायसवाल, राम विकास वर्मा, हरि कृष्ण सिंह, लाल चन्द्र यादव ,मनीराम, धर्मदेव, श्याम करन, मदन लाल, मनोज मिश्रा, विनय स्वरूप, बृजेश सिंह, पुनीत त्रिपाठी, उदयभान, सुमित सिन्हा, ऋचा श्रीवास्तव, अब्दुल वाहिद, अशफाक अहमद, राज केशरी शुक्ला, घनश्याम राणा,सुरेंद्र नाथ, गोपाल जी सिंह, रामनरायन पाण्डेय, पंकज द्विवेदी, जय चन्द्र यादव, अभिमन्यू सिंह, राहुल कुमार, मंगला प्रसाद, जय गोविन्द, सुधीर कुमार, विनोद चैरसिया, मोहीबुल्लाह खान, युनुस अख्तर खान, जय प्रकाश गौतम, विवेकानन्द यादव, संत मोहन त्रिपाठी, राम कुबेर मौर्या, राकेश कुमार मिश्र, विनय मिश्रा, राघवेन्द्र द्विवेदी, अफजल खान, खालिक कमाल, इश्तियाक अन्सारी, मोहम्मद शाहिद, मन्तोष कुमार मौर्या, राम नरायन शुक्ला, रफीक अहमद, कमर आलम, महेश्वर सिंह, अजय शुक्ला, जय गोविन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *