बलिया : जिस लड़की की मौत को कहा गया आत्महत्या, वो निकला हत्या का मामला, परिवार वालों ने इस तरह बुना झूठ का ताना-बाना

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : थाना क्षेत्र के घोघा चट्टी के पास मिली अज्ञात युवती के शव शिनाख्त के बाद काजल की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है। मृतका काजल की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि गला दबाकर की गई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। वहीँ अब मनियर पुलिस ने आत्महत्या को हत्या के मामले में तब्दील कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया।



थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव ने मृतका काजल के दादा राज नारायण सिंह, भाई विनीत कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह एवं शव को टैंपू में लादकर छिपाने में सहयोग करने वाले मुन्ना यादव निवासी गण शिवपुर नई बस्ती बेयासी थाना दुबहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार जहर खाने का मामला मनगढ़ंत निकला। सारी बातें ढोग रच कर किया गया है।



बताते चलें कि विगत मंगलवार के दिन मनियर थाना क्षेत्र के घोघा चट्टी के पास दह ताल के किनारे एक युवती का शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ बांसडीह टीएन दूबे कोतवाली प्रभारी बांसडीह संजय कुमार त्रिपाठी थानाध्यक मनियर चंद्रभान यादव मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।



बाद में पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली व अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने भी मौका मुआयना किया। गांव के किसी व्यक्ति ने काजल की सौतेली मां सुमिता सिंह उर्फ करिश्मा जो अपने मायके खेजुरी थाना क्षेत्र के बड़सरी में रहती है को फोन से सूचना दिया कि काजल को उसके परिवार के लोग किसी लड़के से फोन पर बात करने के कारण मारे डांटे हैं, जिसकी वजह से वह जहर खा ली है एवं काजल की मौत हो गई। वे लोग उसके शव को कहीं छुपा दिए हैं। काजल की सौतेली मां सुमिता सिंह उर्फ करिश्मा किसी तरह ससुराल पहुंची जहां ससुराल के लोग उसे घर में नहीं जाने दिया तथा भगा दिया।



बाद में समाचार पत्रों से मनियर थाना क्षेत्र के घोघा चट्टी के पास दह ताल के किनारे शव मिलने की उसे सूचना मिली तो वह मनियर थाने पहुंची, तथा आरोपियों के विरुद्ध मनियर थाने में तहरीर दी। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की जानकारी होते ही पुलिस के कान खडे हो गये। पुलिस आत्महत्या को हत्या का मुकदमा दर्ज कर कारवाई में जुटी हुई है।



इस संबंध में थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव से पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काजल की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। आरोपित काजल के दादा राज नारायण सिंह, उसका भाई विनीत कुमार सिंह उर्फ गोलू व शव को छिपाने में सहयोग करने वाले टेंपो चालक मुन्ना यादव निवासी शिवपुर बेयासी थाना दुबहड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । कुछ लोग वांछित है जिनकी तलाश जारी है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *