राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर:- एक तरफ खलीलाबाद ब्लाक मे बनकटियाँ ग्राम सभा में मनरेगा की स्थिति बद से बत्तर होने से मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ कार्यदायी संस्था मजदूरों से कार्य न करवाँ कर जिन हाथो मे कलम दवात पकडने का समय है आज उन हाथो मे ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी साहब की रजामंदी से फावड़ा पकड़ा दिया गया है जिनकी मनरेगा में कार्य कर रहे बालकों की उम्र लगभग 10,12 , 13 , के करीब है और रात के समय जीसीबी मशीनों का सहारा ले रहे है रात मे ग्राम सभा के प्रधान । इसी प्रकार का मामला बनकटियाँ ग्राम पंचायत में जहां जेसीबी से रात के अंधेरों में कार्य करवाया जा रहा है। ग्राम पंचायत बनकटियाँ के हरिजन बस्ती में स्थित पुर्वा से जोडने वाली सडक का कार्य किया जा रहा है खलीलाबाद ब्लॉक के सभी अधिकारी जानते हुए भी शांत हैं नहीं हो रहा कुछ एक्शन बनकटिया ग्राम सभा के प्रधान पर भारत सरकार जहां शिक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है शिक्षा का स्तर उच्च कोटि के स्तरों पर ले जाना चाहती है वही बनकटियाँ के प्रधान बाल मजदूरी करा रहाँ है बनकटिया ग्राम सभा का प्रधान इन बाल मजदूरों को मनरेगा में कार्य करवा रहा है बाल मजदूरी कर रहे मनरेगा मजदूरों की दशा सोचनीय है ।