मधुबनी : आवासीय अंबिका पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

जयलेंद्र यादव की रिपोर्ट

मधुबनी : मधुबनी के घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय अंबिका पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक परीक्षाफल सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी कमर आलम ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नही होता। उन्होंने अपने बचपन की यादों को बच्चों के साथ शेयर करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, विद्यालय की ही देन है। जीवन में बचपनकाल ही ऐसा है, जिसमें सिर्फ आनंद होता है, ना कोई गम और ना किसी के प्रति द्वेष की भवना।

उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नही कि आप डाॅक्टर, इंजीनियर या आईएएस ही बने। आप ही में से कोई अच्छा खिलाड़ी, संगीतकार या फिर वैज्ञानिक बन सकते हैं। बच्चों के चरित्र निर्माण में विद्यालय की अहम भुमिका होने की बातों का जिक्र करते हुए विद्यालय प्रबंधन से पाठ्यक्रम के साथ-साथ नैतिक शिक्षा प्रदान करने पर बल़ दिया।

इसके पुर्व विद्यालय के निदेशक विनोद सिंह ने मुख्य अतिथि एसडीओ आलम को पाग-दोपटा एवं अंगवस्त्र सहित बुके देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान वार्षिक परीक्षा में प्रथम से पांचवीं स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एसडीओ आलम ने पुरुष्कार स्वरूप मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया। समारोह में नप के मुख्य पार्षद अनिल मंडल, पुर्व मुखिया उमर खान, चुल्हाई कामत, सेवानिवृत शिक्षक मायाकांत तिवारी एवं जीवछ प्रसाद मंडल, बेचन मंडल, रामपदारथ तिवारी सहित छात्र-छात्राए एवं उनके अभिभावकगण, विद्यालय के निदेशक विनोद सिंह, प्राचार्या ममता कुमारी, उप प्राचार्य मनोज कुमार उर्फ भगवान, शिवानी कुमारी, मुर्तजा हसन, नन्द कुमार झा, अशोक झा, मधुवाला सिंहा, विभा कुमारी सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *