यहाँ हुए नगर-निगम चुनाव में बीजेपी ने लहराया जीत का परचम, पार्टी में ख़ुशी की लहर

नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के नेतृत्व पर सवाल खड़े होने लगे, साथ हीं मोदी लहर पर भी ग्रहण लगता नज़र आने लगा। लेकिन इसी बीच बीजेपी के लिए हरियाणा से बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। हरियाणा नगर-निगम में चुनाव में बीजेपी को कामयाबी मिलती नज़र आ रही है। हरियाणा के पांच नगर निगम हिसार, रोहतक, करनाल, यमुनानगर और पानीपत के चुनाव परिणाम आज आ रहे हैं।



रोहतक में अभी तक चार वार्ड के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इनमें वार्ड एक से कृष्ण सहरावत (कांग्रेस समर्थित) 2762 वोटों से जीते। इन्होंने बीजेपी की नीलम पांचाल को हराया। नीलम को 2104 वोट मिले। वार्ड दो से सुमन (लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी) 1958 वोटों से जीती। इन्होंने सोनिया सैनी को हराया। सोनिया को 1403 वोट मिले। वार्ड तीन से तिलक राज चौहान (भाजपा) 2227 वोटों से जीते। उन्होंने नवीन कुमार को हराया। नवीन को 1403 वोट मिले।



बता दें कि हरियाणा के इतिहास में मेयर के चुनाव पहली बार सीधे कराए गए हैं। पांचों निगमों में मेयर पद के लिए 59 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है, जबकि पार्षद पद के लिए 592 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।

16 दिसंबर 2018 को हुई वोटिंग में करीब 70 फीसद मतदान हुआ था। हिसार, पानीपत व करनाल में मेयर पद के चुनाव में भाजपा मजबूत नजर आ रही है, जबकि रोहतक और यमुनानगर में कांटे की टक्कर बताई जाती है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *