बड़ा हादसा:नील गोदाम की दिवार गिरने से चार की मलवे में दब कर मौत

 

रिपोर्ट –बृजा नन्द तिवारी

गाजीपुर ।अंग्रेजो के  जमाने के बने  पुराने जर्जर नील गोदाम की दिवार के आज अचानक गिर जाने से उसके मलवे में दबकर जहां चार युवकों की मौत हो गयी,वहीं एक युवक गम्भीर रुप से जख्मी हो गया।

बताया जाता है कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के भंवरी मेहरअली गांव में अंग्रेजों के समय का बना हुआ पुराना और जर्जर नील का गोदाम था। यहां नील बनाकर उसे अंग्रेज अपने देश भेजते थे। पुलिस के अनुसार आज दोपहर में क्षेत्र के ही बैरियापुर गांव के निवासी धर्मेंद्र बिंद पुत्र रामकवल बिंद21वर्ष, उमेश बिंद पुत्र महेश बिंद 19वर्ष, रमेश बिंद 22वर्ष, अच्छे बिंद पुत्र बेचन बिंद 23वर्ष और गुड्डू बिंद 21 वर्ष भंवरी गांव में उस जर्जर नील गोदाम को देखने गये थे । वे सभी युवक गोदाम के ऊपर आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक गोदाम की पुरानी दिवार भरभराकर गिर पड़ी। दिवार के मलवे के  साथ पांचों युवक जमीन पर गिर मलवे में दब गये।आसपास के लोग उस आवाज को सुनकर  उसी तरफ दौड़ पड़े और भारी भीड़ लग गयी । मौके पर पहुंचकर सभी  राहत कार्य में जुट गये और फिर मलवे में दबे लोगो को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में चार युवको की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि जिसमे गुड्डू गंभीर रूप से जख्मी था। उसे इलाज हेतु जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। एक ही साथ गांव के चार युवकों की मौत की सूचना मिलते ही बैरियापुर गांव में हाहाकार मच गया और परिजन बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। इस हादसे की सूचना पर जंगीपुर थाना पुलिस व उपजिलाधिकारी सदर शिवशरणप्‍पा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। क्षेत्रीय  पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंज दिया।

About Hindustan Headlines

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *