बलिया : जांच में दोषी मिले दुकानदार को बचाने में जुटा आपूर्ति निरीक्षक, मृत लोगों के नाम पर उठ रहा राशन

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बलिया : ग्राम पंचायत बलिहार में ग्रामीणों के शिकायत के एक माह बाद पूर्ति निरीक्षक सूर्यनाथ गांव में जांच करने पहुंचे, लेकिन दोषी दुकानदार पर कार्रवाई करने के बजाय प्रधान प्रतिनिधी सुनील मिश्र से अनुरोध किया कि मृतक कार्ड धारकों के जगह दूसरे लोगों का फार्म व प्रस्ताव ब्लाक के माध्यम से भेज दें। हम मृतक के स्थान पर पात्र का नाम कार्ड की सूची में फीडिंग करा देंगे।


ऐसे में ग्राम प्रधान सुनील मिश्र समेत सैकड़ो ग्रामीणों का कहना है कि अब तक दुकानदार मृतक के नाम पर खाद्यान्न उठाता रहा। यहाँ तक कि महिला के नाम अन्यत्योदय कार्ड तो पुरुष के नाम पत्र गृहस्थी कार्ड दर्जनों कार्ड डबल है। इस तरह महीनों से दुकानदार गबन कर रहा है, तो दुकानदार पर कार्रवाई करने के बजाय पूर्ति निरीक्षक दुकानदार को बचाने में लगे है।


तहसील क्षेत्र के बलिहार ग्राम पंचायत में स्वर्ग से आकर अन्यत्योदय कार्डधारक खाद्यान्न उठा रहे हैं। इतना ही नही पति अन्यत्योदय कार्डधारक है तो पत्नी पात्र गृहस्ति कार्डधारक। हद तो यह है कि पात्र गृहस्ति कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए शादी के चार माह में चार बच्चे ने जन्म ले लिया, जबकि पात्र कार्ड धारकों का नाम आनलाइन सूची से काट कर अपात्र लोगों का नाम काटे गए कार्ड के जगह शामिल कर लिया गया है।

ऐसा नही कि गांव के लोग शिकायत नहीं करते। शिकायत के बाद भी पूर्ति विभाग कार्डधारकों की नही सुनते है, जिससे आज भी पात्र लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए कभी ब्लाक तो कभी तहसील का चक्कर लगाते है। बैरिया तहसील क्षेत्र के सभी गांवों की एक ही दशा है। बानगी स्वरूप बलिहार गांव में सस्ते-गल्ले के पुत्र शशीप्रकाश के नाम से अन्यत्योदय कार्ड संख्या 219320209718 है तो इनके पत्नी उषा देवी के नाम पात्र गृहस्ति कार्ड संख्या 219320209718. यही नही गांव के लोगों की मानें तो दुकानदार के दूसरे पुत्र सत्यप्रकाश का विवाह दिसम्बर 2017 में हुआ है जबकि इनके पात्रगृहस्ति कार्ड संख्या 219340473368 में यूनिट बढ़ाने के लिए चार बच्चें भी दिखा दिए गए है। ताज्जुब है आखिर विवाह के चार माह में चार बच्चे कहाँ से आ गए। इसी तरह अन्यत्योदय कार्डधारक वसंत कार्ड संख्या 219320209673, बुढ़िया कार्ड संख्या 219320209683, गोपाल कार्ड संख्या 219320209684 की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी ये लोग स्वर्ग से खाद्यान्न उठा रहे है। गांव के ही अन्यत्योदय कार्ड धारक खटाई पाण्डेय का अन्यत्योदय कार्ड संख्या 219320209670 है, जबकि इनकी पत्नी लक्ष्मीना पात्रगृहस्ति का कार्ड संख्या 219330209484 है। अन्यत्योदय कार्ड धारक ददन कार्ड संख्या 219320209712, जबकि इनकी पत्नी आशा देवी के नाम पात्रगृहस्ति कर संख्या 219330209586 है। अन्यत्योदय कार्डधारक मिट्ठू लाल कार्ड संख्या 219320209724, जबकि इनकी पत्नी रमावती देवी का पात्रगृहस्ति कार्ड संख्या 219330209483,अन्यत्योदय कार्डधारक भोला यादव कार्ड संख्या 219320209747 जबकि इनकी पत्नी प्रमिला देवी पात्रगृहस्ति कार्ड 219330209549, अन्यत्योदय विजय कार्ड संख्या 219320209755 जबकि इनकी पत्नी हीरावती पात्रगृहस्ति कार्ड 919330209537 है। यह तो सिर्फ बानगी है। सभी गांवों का यही हाल है। इसके लिए शिकायत करने पर ब्लाक पूर्ति कार्यालय को दोष देता है, जबकि पूर्ति कार्यालय ब्लाक को।


इस बाबत एडीओ पंचायत अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि कार्ड का सत्यापन करके देने के बाद भी आपूर्ति विभाग से गलती हो रही है। वहीँ उपजिलधिकारी राधेश्याम पाठक का कहना है कि अगर जांच के दौरान मृतक द्वारा खाद्यान्न उठान करने व डबल कार्ड का मामला सही है, तो निश्चित रूप से दोषी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मामले की जांच करवाई जाएगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *