चलो चलें विश्वविद्यालय की ओर, डिग्री के नाम पर छात्रों को आर्थिक एवं मानसिक शोषण का शिकार बनाया जा रहा है : ABVP

सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट :

बेतिया : प0 चम्पारण बेतिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला बैठक नगर के स्थानीय संघ कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य धनरंजन कुमार गुड्डू ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार शिक्षा के गिरते स्तर एवं अराजक की स्थिति से छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है, जिसके विरोध में अभाविप के द्वारा 28 जुलाई 2017 को बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में विशाल छात्र रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में अपने जिले से 1000 छात्रों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है।

भ्रष्टाचार कि आकंड में डूबा विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्र हितों की अनदेखी कर रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र केवल डिग्री पाकर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। डिग्री के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय का खाक छानना पड़ता है। हर काम के लिए छात्रों से पैसा वसूला जाता है। डिग्री के नाम पर छात्रों को आर्थिक एवं मानसिक शोषण का शिकार बनाया जा रहा है। वर्ग अध्ययन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, के नाम पर खानापूर्ति है। आयें दिन छात्राओं के साथ महाविद्यालय में कतिपय तत्वों द्वारा छेड़छाड़ किया जा रहा है, जिसकी सुरक्षा की चिंता विश्वविद्यालय को नहीं है।

छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व विद्यालय प्रशासन से निम्न मांगे कई वर्षों से करती आ रही है। विश्वविद्यालय में सत्र नियमित हो, एकेडमी कैलेंडर शीघ्र लागू करें, कम से कम 180 दिन की पढ़ाई सुनिश्चित हो, 40 दिनों के अंदर परीक्षा फल का प्रकाशन हो, पी जी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम का परीक्षा जिला मुख्यालय आयोजित कि जाए, जिला में स्नाकोत्तर सभी संकायों की पढ़ाई सुनिश्चित की जाए, जिले में विश्वविद्यालय की शाखा खोला जाए, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार हो, छात्राओं की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध हो, छात्रों के मूलभूत सुविधाएं( पेयजल, शौचालय, साइकिल स्टैंड) का प्रबंध शीघ्र किया जाए, छात्रावासों से अवैध कब्जा हटाया जाए।

इन मांगों को विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा पूरा नहीं करने के विरोध में विशाल छात्र रैली एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। साथ ही इन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से इस रैली कि तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। मौके पर नगर सह मंत्री राहुल पांडे, अभिषेक कुमार, एम जे के कॉलेज अध्यक्ष रवि पटेल,नितेश पटेल ,सुजीत मिश्रा, रजनीश गोस्वामी , अमित कुमार, सुनील पासवान, विकास कुशवाहा , सुधीर कुमार, उज्जवल दुबे, रोशन कुमार, राजन कुमार आदि जिले के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *