यूपी : देहातों में 18 घंटे बिजली देने का दावा फेल, 7 घंटे भी नहीं हो रही आपूर्ति

सन्तोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : बिजली महकमा का दावा है कि शहर में 24 और देहात में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन असल में दस घंटे भी बिजली नहीं मिल रही। बिजली कटौती से पानी की आपूर्ति की भी दिक्कत हो रही है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो इमरजेंसी कटौती की वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।



गौरतलब हो कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे कटौती भी बढ़ती चली जा रही है। इधर लगभग दस दिनों से इस कदर बिजली कटौती शुरू हुई कि लोग एक बार फिर से पूर्ववर्ती सरकार को याद करने लगे। क्योंकि उस वक्त भी कुछ ऐसा ही हुआ करता था। देहात वाले भी सिर्फ 18 घंटे के झांसे में जी रहे हैं। यहां तो मौजूदा में समय 10 घंटे बिजली मिल रही है। शहर के बिजली कटौती पर गौर फरमाएं तो विगत 20 मई रविवार को सुबह 10 से 12, दोपहर तीन से चार जबकि रात 11 बजे से दो बजे तक बिजली गुल रही। इस हिसाब देखा जाय तो इस दिन शहरवासियों को सिर्फ 18 घंटे ही बिजली मिली।



21 मई सोमवार को सुबह आठ बजे से साढ़े आठ, 11 से दो, शाम पांच से सात, शाम आठ से नौ, रात एक से तीन। कुल साढ़े सात घंटे कटौती हुई। 22 मई मंगलवार को सुबह नौ बजे से दस, दोपहर दो से साढ़े तीन, शाम छह से साढ़े सात, रात दो से चार बजे तक छह घंटे बिजली कटौती हुई। 23 मई बुधवार को सुबह फिर नौ से दस, 12 से दो, शाम पांच से सात, रात 12 से दो बजे तक कुल सात घंटे कटौती रही। 24 मई गुरुवार को सुबह नौ से दस, दोपहर दो से चार, शाम पांच से सात, रात आठ से नौ, कुल छह घंटे बिजली कटौती हुई।



बिजली विभाग के एक्सईएन एमएन गोयल का कहना है कि देहात क्षेत्र में इमरजेंसी कटौती की जा रही है। कुछ मरम्मत कार्य के काराण ऐसी समस्या हो रही है। एक दो दिन के अंदर ही व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *