बलिया : कटान पीड़ितों को बसाने की जारी जद्दोजेहद के बीच सत्ता की हनक भारी

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : कटान पीड़ितों को बसाने की जारी जद्दोजेहद के बीच सत्ता की हनक भारी होती नज़र आ रही है। बैरिया विधायक का कहना है कि पट्टा गलत तरीके से किया गया है। तो वही पट्टेदार बसने के लिए जमीन पाने के जुगत में है। अब यह लड़ाई राजनीति की भेंट चढ़ती दिख रही है। तहसील क्षेत्र के इब्राहिमाबाद नौबरार के 152 आवसीय पट्टा धारक कटान पीड़ितों को कब्जा दिलाने के लिए तहसीलदार शशिकांत मणि लेखपालों की टीम के साथ रविवार को चांददीयर मौजा में गए।



आराजी नम्बर 2810 प्लाट में 39 कटान पीड़ितों के पट्टे की भूमि को नापी, पैमाइस कर चिन्हित भी करा लिया। अब कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू होने ही वाली थी, तब तक बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह का तहसीलदार के मोबाइल पर फोन आया। बात करते समय तहसीलदार के चेहरे का रंग उड़ गया। बात करने के बाद तहसीलदार ने कटान पीड़ितों से कहा कि आज जो कब्जा दिलवाने की प्रक्रिया चल रही है वह किन्ही कारणों से स्थगित किया जा रहा है।



यह कहते हुए लेखपालों की टीम संग वापस लौट गए। कटान पीड़ित दिलीप पासवान, विशुन दयाल पासवान, रासविहारी, श्रीराम पासवान, रामचन्द्र पासवान ने बताया कि कई वर्षों से हम कटान पीड़ित बीएसटी बाँध पर शरण लिए हुए है। आठ माह पहले 152 कटान पीड़ितो को चाँददीयर मौजा में पट्टा तो दे दिया गया है, लेकिन कब्जा नहीं दिलवाया गया, जिससे हम लोग जलालत की जिंदगी जी रहे है। कटान पीड़ितों ने कहा कि रविवार को तहसीलदार शशिकांत मणि ने लेखपाल लक्ष्मण सिंह, लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजाराम सिंह, लेखपाल लक्ष्मण गुप्ता के साथ चाँददीयर मौजा पहुंचकर नापी-पैमाइस कर 39 कटान पीड़ितों का भूमि चिन्हित कर दिया था, लेकिन अचानक किसी के फोन आने पर तहसीलदार बिना कब्जा दिलाए लौट गए।



इस बाबत पूछे जाने पर तहसीलदार शशिकांत मणि ने कहा कि 39 कटान पीड़ितों के पट्टा का भूमि चिन्हांकन कर लिया गया था, लेकिन विधायक जी का आदेश हुआ कि अभी स्थगित कर दिया जाय। इसलिए कब्जा दिलाने का कार्य आज रद्द कर दिया गया। इसकी सूचना पर रविवार को इन्टक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कटान पीड़ितों को पट्टा कब्जा कराने के लिए मौके पर हर लड़ाई लड़ने का एलान किया है।



सूचना पर पहुंचे उपजिलाघिकारी राधेश्याम पाठक व सीओ उमेश कुमार ने मौके का जायजा लिया। विनोद सिंह ने अविलम्ब कटान पीड़ितो को पट्टा की जमीन कब्जा दिलाने की मांग की। इस पर एसडीएम ने अश्वासन दिया कि शीघ्र जांचोपरान्त कब्जा दिलाया जायेगा। मौके पर व्यापक पुलिस बल भी मौजूद रहा। अब देखना यह है कि सत्ता और विपक्ष के बीच तहसील प्रशासन कौन सा पैतरा अख्तियार करता है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *