बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने किया सीधा संवाद, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

नई दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी ने 2019 में जीत दर्ज़ करने के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश शुरू कर दी है, साथ हीं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरना भी शुरू कर दिया है। नमो एप्प के जरिये पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया।



प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद में कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास सरकार का मूल मंत्र, विकास ही हमारा रास्ता, विकास ही हमारा लक्ष्य है’’। उन्होंने कहा कि पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया जाता था, अब यह विश्वास जगा है कि पूरी पारदर्शिता के साथ काम होगा। पीएम ने कहा कि विपक्ष आज सरकार के खिलाफ झूठ, अप्रचार फैलाने में लगा है लेकिन देश की जनता जाग गई है। सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हमारी सेना के साहस और सामर्थ्य का प्रतीक है। सर्जिकल स्ट्राइक, हमारी सेना के युद्ध कौशल को तो दिखाती ही है, साथ ही हमें गौरव करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी देती है।



पीएम ने कहा, आज भारतीय जनता पार्टी जहां है, इतने कम समय में इतनी विजय यात्रा, यह काम संकल्प, टीम वर्क, पुरुषार्थ, आदर्शों से भटके बिना काम करते रहने की वजह से है। कोई बेशक इस जीत के लिए मोदी को, पार्टी को क्रेडिट देता होगा लेकिन मेरा मानान है कि हमारी ताकत और जीत की ताकत है मेरा बूथ सबसे मजबूत। कहते हैं ना जड़ जितनी मजबूत होगी पेड़ उतना ही मजबूत होगा। कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत, लग्न और समर्पण की से पार्टी को जिस ऊंचाईयों पर पहुंचाया है उसके लिए मैं आप सभी का साधुवाद करता हूं।



मोदी ने कहा, भाजपा में नाम से नहीं काम से नेतृत्व तय होता है। ‘जड़ जितनी मजबूत होती है पेड उतना ही फलदाई और ताकतवर होता है’। मेरे लिए ये सौभाग्य का विषय है कि आज भारतीय जनता पार्टी की जड़ को सींचकर उसे एक घने वृक्ष रुपी पार्टी बनाने वाले ऐसे अनेक कार्यकताओं से बात करने का मौका मिला है।’

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *