बलिया : गैस एजेंसी के सेल्समैन को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, कैश से भरा बैग लेकर हुए फरार

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : जनपद में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। पहले तो रात मेंं अपराधों को कारित करते थे लेकिन इनके हौसले बलिया पुलिस की पुलिसिंग के चलते इतने बढ़ गये है कि अब दिन के उजाले में लोगों के बीच लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर चले जा रहे है और पुलिस जांच में जुटी रहती है। आज की घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव स्थित अनुराग गैस एजेंसी के सेल्समैन को बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने गोली मारकर कैश बैग लूट लिया। बैग में लगभग चालीस हजार रुपये थे। सेल्समैन नन्द किशोर की मौके पर मौत हो गयी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को लेकर पीएम के लिये भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये है।



गैस एजेंसी पूर्व मंत्री घूरा राम की है। इस एजेंसी पर बरसात के दिनों में लोडेड ट्रक नही जा पाता है, जिससे करकटही मौजे के बगीचे में ही ट्रक रोककर उपभोक्ताओं को गैस वितरित कर दिया जाता है, साथ ही अनलोडिंग कर छोटे वाहन से एजेंसी पर गैस को पहुंचाया जाता है। अभी लगभग 30 सिलेंडर ही उतरे थे तभी नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और वितरण कर रहे सेल्समैन ताड़ीबड़ागांव पुरैनी निवासी नंदकिशोर (40)के पास पहुंचकर कनेक्शन के बारे में पूंछा और गोली मार दी। गोली लगने के बाद नंद किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सेल्समैन के बगल में बैठे संतोष के ऊपर भी चलाने के लिये असलहा ताने तो वह भाग खड़ा हुआ। मौके पर एडिशनल एसपी विजयपाल सिंह, सीओ रसड़ा, एसओ भीमपुरा आदि थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंचकर लोगो से पूंछताछ कर रही थी ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *