रविंद्र नाथ सिंह की रिपोर्ट :
गाज़ीपुर : शासन के निर्देश पर प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने ग्राम विकास अधिकारी – ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति की तीन सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने के क्रम में अपर आयुक्त (मनरेगा) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया, जो मांगों के संबंध में परीक्षण कर एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उपर्युक्त जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के मीडिया प्रभारी कंचन जायसवाल ने बताया कि एक माह के अंदर सरकार द्वारा मांगें पूर्ण करने के आश्वासन पर पंचायत सचिवों ने सरकार को एक माह का समय देते हुए आंदोलन स्थगित कर कार्य पर लौटने का निर्णय लिया। साथ ही साथ सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार की तरफ से वादाखिलाफी हुई तो 11 जुलाई से पुनः वृहद आंदोलन प्रारम्भ कर दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।