उन्नाव : ओवर लोड बालू लदे बारह ट्रकों को जिला खनन अधिकारी ने किया सीज, किया पुलिस के हवाले

जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट :

उन्नाव : वाहनों द्वारा ओवर लोड की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जिला खनन अधिकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने ओवर लोड ट्रकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बालू लदे बारह ट्रकों को पकड़ कर सीज कर दिया है।


आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मियांगंज चौराहे पर जिला खनन अधिकारी पीके सिंह, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अम्बरीष सिंह भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक सियाराम के साथ मियांगंज चौराहे पर ओवर लोड ट्रकों के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें कानपुर नगर के बंदी माता घाट से निर्धारित क्षमता से अधिक बालू लेकर लखनऊ मंडी जा रहे एक दर्जन ट्रकों को पकड़ लिया गया और उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हे सीज कर आसीवन थाने भेज दिया गया है।


बता दें कि जब से बंदी माता घाट पर बालू खनन शुरू हुआ, तब से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवर लोड बालू लदे ट्रक बिठूर मियांगंज मार्ग से गुजर कर लखनऊ जा रहे हैं, जिन पर खनन अधिकारी पी के सिंह की नजरे टेढ़ी है और उन्होंने इसके विरूद्ध अभियान चला दिया है। इससे पहले बीते 22 मई की रात को खनन अधिकारी ने पांच सदस्यीय टीम के साथ मांखी थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर मंदिर के पास छः ओवर लोड ट्रकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें पकड़ कर सीज कर दिया था, जबकि कार्यवाही की भनक लगते ही पीछे आ रहे एक दर्जन से अधिक ट्रक चालक रात के अंधेरे में भाग निकले थे। बालू लदे ट्रक के चालक ऊपर से तिरपाल बांध कर ले जाते हैं, जिससे प्रशासन की नजर न पङे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *