सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :
संभल : यूपी के जनपद संभल में गंगा नहाने गए 4 बच्चों में से एक की डूब कर के मौत हो गई, जबकि गोताखोरों की मदद से 3 को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। प्रशासनिक अधिकारी भी घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँचे। बता दें कि ये घटना गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के साधुमढ़ी का है।
संभल के थाना गुन्नौर कोतवाली के गांव करिया माई में साधुमणि गंगा घाट पर 4 बच्चे गंगा स्नान के लिए गए थे, जहां पर प्रशासनिक स्तर पर नहाने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं है। वहां पर नहाते नहाते 4 बच्चों में से दो बच्चों के पैर गंगा की गहराई में चले गए और दो बच्चे बाहर निकल आए, जिन्होंने शोर शराबा करते हुए चीख-पुकार की। उपस्थित मल्ला और गोताखोरों ने तुरंत जल में छलांग लगा दी और डूबे हुए 2 बच्चों में से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक को गहराई में पहुंच जाने के कारण मौत हो गई।
प्रशासनिक अधिकारी, थाना गुन्नौर पुलिस तथा SDM मौके पर पहुंचे तथा शव को बाहर निकाल कर के ग्राम करिया माई में ले गए। घट्न के बाद मृत बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीँ अब देखना ये होगा कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी क्या प्रशासन इस पर कार्यवाही कर पुख्ता इंतजाम करता है या आगे होने वाले हादसों का इंतजार करता है ?