बलिया : लोक कल्याण मेले में दी गई जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : विकास खण्ड बेलहरी के ब्लॉक मुख्यालय सोनवानी स्थित डवाकरा हाल में बुधवार के दिन लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। मेले के माध्यम से क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, रोजगार सेवक, ग्रामप्रधान, सफाईकर्मी एवम समस्त सचिव आदि को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई, तथा लोगों को जागरूक करने की अपील भी की गई। जिले से आये समाज कल्याण विभाग के एडीओ मनोरंजन सिंह ने सरकार द्वारा मिलने वाली विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, छात्रवृति योजना, स्वरोजगार योजना अंतर्गत मिलने वाले लाभ के सहित सामूहिक विवाह पर मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।


उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में प्रति जोड़े पर पैतीस हजार रुपये दिए जाएंगे, जिसमें बीस हजार रूपया लड़की को,द स हजार रुपया का लड़के को सामान तथा पांच हजार रुपया अन्य ख़र्च के लिए दिया जाता है। इसी मौके पर आईएसबी के एडीओ सुखराम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामसभाओं में गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाली महिलाओ का एक समूह बना कर एक बैंक की तरह कार्य करने की बात कही, जिसमें सरकार भी उस समूह का सहयोग करेगी, ताकि छोटे कार्यों के लिए किसी से पैसा न मांगना पड़े।


लोक कल्याण मेला के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेलहरी ने सरकार की योजनाओं का लाभ अपने तथा जनता को दिलाने की अपील की। उन्होंने सब से सहयोग मांगा, ताकि गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले लोगों तक योजना पहुँच सके। खण्ड प्रेरक मुरलीधर पांडेय ने भी स्वच्छ भारत मिशन पर प्रकाश डाला। एडीओ पंचायत राजेश सिंह ,विमला ठाकुर जिला अध्यक्ष आंगनबाड़ी,राजकुमारी सिंह सुपरवाइजर आंगनबाड़ी ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अपना अपने विचार व्यक्त किये।


मेले का संचालन विनय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर कम्प्यूटर आरेटर शाश्वत कुमार,खंड प्रेरक राहुल कुमार,अंजना तिवारी,मीरा राय आंगनबाड़ी, रामदयाल, लखन, रवि, राजकुमार, धनई, शिवसागर दुबे, शशिभूषण दुबे, भूपेश,प्रदीप ,दिलीप सहित सभी ग्रामविकास अधिकारी ,सफाईकर्मी व ब्लाक कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में एडीओ पंचायत राजेश सिंह व अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने लाभार्थी कठही निवासी नमोनारायण उपाध्याय को शौचालय निर्माण कराने पर बारह हजार का चेक भी दिया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *